Hyundai की ये लक्ज़री गाडी मिलेगी मात्र ₹8,000 की EMI पर

2023 Hyundai Aura

अगर आप भी एक कॉम्पैक्ट सेडान ढूंढ रहे है, जो की स्टाइल, परफॉरमेंस, कम्फर्ट व सेफ्टी का एक बढ़िया ब्लेंड हो, तो ऐसे में आपके लिए 2023 की हुंडई aura एक बहुत ही बेहतरीन विक्लप साबित हो सकती है। हुंडई aura असल में एक चार सीटर सेडान है जो की साथ वैरिएंट व छे रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। हुंडई की इस नई 2023 aura में आपको पेट्रोल व संग इंजन दोनों के ही विक्लप देखने को मिल जाते है। आइये जानते है की क्यों हुंडई aura अपनी सेगमेंट की इतनी खास सेडान है।

स्टाइलिश डिज़ाइन

2023 Hyundai Aura
2023 Hyundai Aura

2023 की हुंडई और असल में हुंडई की पुरानी जनरेशन aura मॉडल का एक फेसलिफ्ट वर्शन है। भारतीय मार्किट में हुंडई ने पहेली बार 2020 में अपनी इस शानदार सेडान को लांच किया था। तब से लेके आज तक इसमें आपको कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल जाते है। 2023 की नई हुंडई aura अब पहले से भी ज्यादा आकर्षित और प्रीमियम दिखाई देती है। इस गाडी में आपको अब यह नई काले रंग की ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की क्रोम के एक्सेंट्स के साथ आती है।

इसके अल्वा इसमें आपको नई LED DRLs इसके फ्रंट बम्पर में भी देखने को मिल जाती है। इस गाडी में आपको 15 इंच के ड्यूल टोन एलाय व्हील भी दिए गए है, जो की इस गाडी को एक स्पोर्टी लुक देते है। इसके अल्वा इसमें आपको क्रोम की स्ट्रिप देखने को मिल जाती है, जो की बूट लिड को LED टेल लाइट से जोड़ती है। हुंडई ने अपनी इस नई aura के अंदर एक नया रियर स्पोइलर भी दिया है, जो की इस गाडी को अब पहले से भी ज्यादा एयरोडायनामिक बना देता है।

मॉडर्न फीचर्स

2023 Hyundai Aura
2023 Hyundai Aura

हुंडई कंपनी अपनी गाड़ियों में बढ़िया मॉडर्न फीचर्स देने के लिए जानी जाती है, हुंडई ने अपनी इस नई 2023 की aura में भी बहुत सरे बढ़िया एडवांस फीचर्स दिए है। जैसे की इसमें आपको 3.5 इंच की मल्टी इनफार्मेशन डिस्प्ले (MID) देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा इसमें आपको वौइस् एक्टिवेटिड 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है, जो की स्मार्टफोन नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB पोर्ट, AUX इनपुट, जैसे कई अन्य फीचर्स के साथ आता है। इस गाडी में आप आपके स्मार्टफोन को टाइप C फ़ास्ट चार्जिंग पोर्ट की मदद से बहुत ही कम समय में चार्ज कर सकते है।

दमदार परफॉरमेंस

2023 की हुंडई aura, हुंडई कंपनी के तरफ से आने वाली एक पावरफुल सेडान कार है, इस कार में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 83 PS की पावर और 114 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ ग्राहक 5 स्पीड मैन्युअल या 5 स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स में से किसी भी एक का चयन कर सकते है। यह गाडी मत्र 13.1 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इसके अल्वा इसमें आपको 155 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिलती है।

हुंडई ने अपनी 2023 aura को CNG वैरिएंट में भी निकला है, जहा आपको इसके CNG वेरिएंट में 69 Ps की पावर और 78 Nm का पीक टार्क देखने को मिलता है। इसके अल्वा 2023 aura CNG मत्र 14.5 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार पार कर जाती है। इस गाडी में आपको 145 kmph की टॉप सपेद देखने को मिल जाती है। अगर माइलेज की बात करी जाये, तो पेट्रोल वैरिएंट में आपको 20.5 kmph की माइलेज और CNG वैरिएंट में 28 km/kg की माइलेज देखने को मिल जाती है।

विशेषतापेट्रोल संस्करणCNG संस्करण
इंजन विस्तार1.2 लीटर1.2 लीटर
अधिकतम शक्ति 83 PS69 PS
पीक टॉर्क114 Nm78 Nm
ट्रांसमिशन5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड ऑटोमेटिक 5-स्पीड मैनुअल
0-100 Kmph13.1 सेकंड्स14.5 सेकंड्स
शीर्ष गति (Kmph)155 Kmph145 Kmph
माइलेज (kmpl या km/kg)20.5 kmpl28 km/kg
ईंधन टैंक क्षमता (लीटर)3760

किफायती कीमत व EMI प्लान

हुंडई कंपनी शुरू से ही अपनी गाड़ियों में बढ़िया फीचर्स व परफॉरमेंस देने के बावजूद, इन्हे किफायती कीमत पे लांच करने के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। 2023 की हुंडई aura भी भारत के अंदर आपको बेहद ही किफायती दाम पे देखने को मिल जाती है, जहा इसकी कीमत मत्र ₹6.33 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होक ₹8.90 लाख एक्स शोरूम तक जाती है। हुंडई ने अपनी इस गाडी को भारत के हर घर तक पहुंचने के लिए, इस गाडी पे बेहद ही सस्ते EMI प्लान भी निकले है। जहा आप मत्र ₹3,40,112 रुपए की डाउन पेमेंट कर इस गाडी को ₹8,126 रुपए की मासिक EMI पे घर ले जा सकते है।

डाउन पेमेंट EMI
₹3,40,112₹8,126
₹2,50,112₹10,039
₹1,90,112₹11,314
₹1,10,112₹13,013

यह भी देखिए: Hyundai Exter मिलेगी केवल ₹11,000 की शुरुवाती EMI पर

Leave a Comment