Hyundai Aura बानी देश की सबसे पसंदीदा किफायती गाडी

हुंडई Aura देश की सबसे किफायती गाडी

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने पिछले कुछ समय से काफी सारे इनोवेशन देखने है और यह इंडस्ट्री अभी कुछ समय में काफी ज्यादा विकसित हुई है। ऐसे में इस इंडस्ट्री में होने वाले तेज़्ज़ विकास में कई सारी नई मॉडर्न और एडवांस गाड़ियों का योगदान रहा है। इन्ही गाड़ियों में से एक है, हुंडई औरा। हुंडई मोटर इंडियन लिमिटेड (HMIL) ने 2020 के शुरुवाती समय में अपनी इस नई गाडी, Aura को भारतीय मार्किट में लांच किया था। इस गाडी ने मार्किट में आते ही अपने फीचर्स, डिज़ाइन और परफॉरमेंस के कारण सभी ग्राहकों के दिलो में अपने लिए जगह बना ली थी।

इस नई गाडी ने भारतीय कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की गाड़ियों में मिलने वाले फीचर्स और परफॉरमेंस की उम्मीद को एक नई उचाई पे खड़ा कर दिया था। इस गाडी में आपको बेहतरीन डिज़ाइन, मॉडर्न और एडवांस फीचर्स, फ्यूल एफ्फिसिएंट पॉवरट्रेन और शानदार प्रक्टिकलिटी का एक शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।

आकर्षित डिज़ाइन

हुंडई Aura
हुंडई Aura

इस गाडी पे एक नज़र ही, इस गाडी पे आकर्षित हो जाने के लिए काफी है। इस गाडी में आपको बेहद ही आकर्षित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको काले रेंज से फिनिश्ड फ्रंट ग्रिल देखने को मिल जाती है, इसके अल्वा इस गाडी में बेहद ही खूबसूरत LED डे टाइम रनिंग लाइट्स देखने को मिल जाती है। इतना ही नहीं, इस गाड़ी में आपको 15 इंच के डायमंड कट एलाय व्हील देखने को मिल जाते है, जो की इस गाडी को स्पोर्टी लुक देते है। हुंडई Aura के डोर हैंडल में आपको क्रोम की फिनिश देखने को मिल जाती है, जो की इसे और भी ज्यादा प्रीमियम लुक देती है। इस गाडी में रियर में भी क्रोम की फिनिश दे राखी है।

जितनी सुन्दर और आकर्षित यह कार बहार से है उतनी ही सुन्दर यह कार अंदर से भी है। इस कार के केबिन में आपको आरामदायक सुन्दर सीट देखने को मिल जाती है, जिसपे की औरा ब्रांडिंग की कड़ाई करी गई है। इसके स्टीयरिंग व्हील में और गियर नोब में आपको लेदर का रेप भी मिल जाता है, जो की इसके इंटीरियर में भी प्रीमियम होने का एहसास देता है।

मॉडर्न इंटीरियर और फीचर्स

2023 की हुंडई Aura अपनी गाडी के फीचर्स और कम्फर्ट को एक अलग ही स्तर पे ले जाती है। इस गाडी में आपको एक विरलेस चार्ज, 3.5 इंच की MID क्लस्टर, टाइप C USB फ़ास्ट चार्जर, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है। 2023 की हुंडई Aura में आपको एप्पल कार प्ले और एन्ड्रियड ऑटो का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। इसके अल्वा इसमें आपको फुट वेल लाइटिंग, वौइस् रेकग्निशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रूज कण्ट्रोल, इलेक्ट्रिक अडजस्टेबले और फोल्डेबल ORVMs और स्मार्ट चाबी जैसे कई एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

परफॉरमेंस और पावर

हुंडई Aura
हुंडई Aura

हुंडई औरा में आपको आकर्षित डिज़ाइन और फीचर से भरे इंटीरियर के अल्वा तगड़ी परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। इस गाडी में आपको 1.2 लीटर का फोर सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया हुआ है। यह इंजन अब RDE स्टैण्डर्ड और E20 फ्यूल कम्पेटिबिलिटी के साथ आता है। इस इंजन के साथ कंपनी आपको दो ट्रांसमिशन के विक्लप भी देती है : 5 स्पीड मैन्युअल या AMT ट्रांसमिशन। वही इसके CNG वैरिएंट में आपको सिर्फ 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन ही देखने को मिलता है।

सेफ्टी फीचर्स

हुंडई ने अपनी इस गाडी में सेफ्टी की भी कोई कमी नहीं छोड़ी है। इस गाडी में आपको 30 से भी ज्यादा सेफ्टी एलिमेंट देखने को मिल जाते है, और कुछ तो इस सेगमेंट में पहले है। औरा गाडी यह बात पक्की करती है की उसमे बैठे लोग सुरक्षित हो। इस गाड़ी में आपको चार एयर बैग स्टैण्डर्ड देखने को मिल जाते है जो की ग्राहक अगर चाहे तो बड़वा के छे भी लगवा सकते है। इसके अल्वा इस गाडी में आपको ESC,VSM और HAC जैसे फीचर्स इसके AMT वैरिएंट में स्टैंडर देखने को मिल जाते है। इसके अल्वा इसमें आपको टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।

Leave a Comment