Contents
Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर को कैसे साफ़ किया जाये
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने पिछले कुछ सालो में बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली है, इस स्कूटर से मिलने वाली परफॉरमेंस, डिज़ाइन फीचर और इको फ्रेंडलीनेस इसको सभी बिच इतनी ज्यादा लोकप्रिय बनती है। जैसे कोई भी गाडी को नियमित रूप से साफ सफाई की जरूरत पड़ती है ताकि उसका रंग रूप और फंक्शनलिटी एक दम सही रहे। वैसे ही ओला की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी नियमित रूप से साफ़ करना पड़ता है। ओला की स्कूटर इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन वाली होती है, इसमें ICE इंजन के मुकाबले इलेक्ट्रिकल कॉम्पोनेन्ट ज्यादा होते है और इसकी बनावट भी अलग होती है। इसलिए हमे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को साफ़ करते समय कुछ बातो का ध्यान रखना होता है।
संवेदनशील क्षेत्र को कवर करना
इससे पहले की आप आपकी इलेक्ट्रिक स्कूटर को धोना शुरू करे, आपको कुछ एहतियात बरतने पड़ते है ताकि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ संवेदनशील हिस्सो को सुरक्षित रख सके। आपको सल्लो टेप का इस्तेमाल कर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टचस्क्रीन के निचले भाग को टेप से ढकना होता है। इसके अल्वा आपको फ़ोन पॉकेट और स्पीकर के ऊपर भी टेप लगाना पड़ेगा। ऐसा करके आप स्कूटर के इन नाज़ुक हिस्सों में पानी जाने से रोक सकते है।
पानी का निकास
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को धोते समय या धोने के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ हिस्सों में पानी भर जाता है, ऐसे में आपको अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को 45 डिग्री के एंगल पे दाएं और बाएं दोनों ही तरफ जुकना पड़ेगा। ऐसा करके आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में जमे सारे पानी को बहार निकल पाएंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को धोते समय ज्यादा तर बार इसके फुटरेस्ट और हैंडलबार के अंदर पानी जमा हो जाता है।
धूप में सुखाना
अपनी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को धोने के बाद, आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम से कम 15 मिनट के लिए धुप में रखना चाहिए। और कोशिश करे की अगले 30 मिनट तक आप इसका इस्तेमाल न करे। इसे इस्तेमाल करने से पहले इस बात की पुष्टि कर ले की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छे से धुप में सुख गई हो। ऐसा करने से आप पानी को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रिकल डैमेज करने से रोक पाएंगे। एक बार अपनी स्कूटर सुख जाये तो, एक नरम मिक्रोफिबर क्लॉथ का इस्तेमाल कर अपनी स्कूटर को अच्छे से पोंछ डालना।
हाई प्रेशर वाटर
हाई प्रेशर वाटर, एक ऐसा तरीका है जिसमे की पानी को मोटर के दवारा एक पतले से पाइप से तेज़्ज़ प्रेशर में छोड़ा जाता है। यह तकनीक बाड़ी बाड़ी गाड़ियों,मोटरसाइकिल और स्कूटर को तेज़ी से साफ़ करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। इस तकनीक का इस्तेमाल कर साफ़ साफी और भी ज्यादा अच्छे से हो जाती है। परन्तु ओला इलेक्ट्रिक की मैन्युअल गाइड में इस बात का साफ साफ ज़िकर है, की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पे हाई प्रेशर वाटर तकनीक का इस्तेमाल न किया जाये। ऐसा करने से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पे डैमेज होने के और इसके इलेक्ट्रिकल हिस्से ख़राब होने की पूरी सम्भावना रहती है।
मैन्युअल में लिखी गई बाते
ओला इलेक्ट्रिक के यूजर मैन्युअल में इनकी इलेक्ट्रिक स्कूटर को किस तरफ से साफ़ किया जाये और कब कब साफ़ किया जाये। इन सभी बातो के बारे में बताया गया है। जैसे की :
- आपको आपकी इलेक्ट्रिक स्कूटर को नियमित रूप से बार बार साफ़ करना चाहिए, ऐसा करने से आप अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर पे एक्सपोज़र हो रहे डैमेज को कम कर पाएंगे ।
- आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पे किसी भी प्रकार के आयल, ग्रीज़, ब्रेक फोइल्ड अतियदि दाग देखते ही इससे तुरंत साफ़ करा चाहिए। क्युकी यह सभी पदार्थ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बॉडी को नुसकान पंहुचा सकते है।
- इसको साफ़ करते समय आपको क्लीनिंग ग्रेड का बेंजीन या पेट्रोलियम स्पिरिट का इस्तेमाल करना चाहिए।
- स्कूटर को धोते वक्त हाई प्रेशर या स्टीम जेट क्लीनर का इस्तेमाल न करे।
- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को वाशिंग सलूशन या माइल्ड डिटर्जेंट से ही धोये।
यह भी देखिए: कितना आता है इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में खर्चा