Simple One ई-स्कूटर क्यों है इतना खास की लाखों लोगों के किया बुक

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर है देश का सबसे खास

आज भारत में एक से बढ़ कर एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर आगए हैं जिनमे मज़ेदार फीचर व दमदार परफॉरमेंस मिलती है। अब सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अब पेट्रोल को छोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ जा रहे हैं क्यूंकि के किफायती कीमत पर बढ़िया काम देते हैं। आज के इलेक्ट्रिक स्कूटर 200 किलोमीटर की रेंज तक दे सकते हैं जो की काफी बढ़िया मानी गई है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम है Simple Energy One। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर का लोगों को पिछले एक साल से इंतज़ार है और उम्मीद है की अब कंपनी इसकी डिलीवरी जल्द से जल्द शुरू कर देगी।

मोटर, बैटरी, रेंज व परफॉरमेंस

Simple One Electric Scooter
Simple One Electric Scooter

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का केवल एक वैरिएंट है जिसका नाम स्टैंडर्ड रखा गया है जिसमे आपको 6 रंगों के ऑप्शन मिल जाते हैं। सिंपल One की मोटर 4500W तक की पावर निकालने में सक्षम है जो की काफी बढ़िया है वही इसमें आपको 5kWh की लिथियम-आयन बैटरी भी मिल जाती है जो स्कूटर को एक बढ़िया रेंज देने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर व बैटरी की मदत से ये 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाता है व 212 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। ये स्कूटर अभी देश का सबसे ज्यादा रेंज देने वाला स्कूटर है। इसकी सबसे खास बात है की इसमें रिमूवेबल बैटरी का ऑप्शन मिलता है जिसकी मदत से आप बैटरी को अपने घर लेकर जा सकते हैं व इसे आराम से चार्ज कर सकते हैं। केवल इतना ही नहीं सिंपल One में आपको 750W का फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो इसे मात्र 3 घंटों में चार्ज कर देता है।

मिलते हैं सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर

इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One में आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक लक्ज़री व प्रीमियम ई-व्हीकल बनाते है। इसमें आपको मिलती है 7 इंच की TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसमे आप अपना मोबाइल फ़ोन कनेक्ट कर सभी कॉल व मैसेज देख सकते हैं व इसके बढ़िया स्पीकर में आप गाने भी अपनी स्क्रीन द्वारा चला सकते हैं। स्कूटर में आपको बढ़िया अल्लोव व्हील, डिस्क ब्रेक के साथ मिल जाते हैं जो आपको एक स्टाइलिश व सेफ राइड देने में मदत करते हैं। इस स्कूटर का डिज़ाइन अब तक का सबसे सुन्दर डिज़ाइन है जो लोगों को फोटो में देख कर ही पसंद आ गया था। स्कूटर में आपको चार राइडिंग मोड भी देखने को मिलते हैं जो इसे और भी शानदार बना देते हैं।

कीमत, डाउन पेमेंट व EMI प्लान

अब बात करते हैं Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की। ये ई-स्कूटर आपको मिलता है ₹1,58,000 रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर चार्जर के साथ। ये एक बोहोत बढ़िया कीमत है इस प्रकार के आधुनिक स्कूटर के लिए। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹20000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹5000 रुपए की EMI देने होगी प्रतिमहिने। इस ई-स्कूटर का मुकाबला होगा ओला S1 प्रो, Ather 450X प्रो पैक, TVS iQube S और बजाज चेतक. ये एक काफी बढ़िया ई-स्कूटर है जिसकी रेंज अब तक की सबसे ज्यादा मिलती है।

यह भी देखिए: Ola का नया सॉफ्टवेयर Move OS4 में मिलेंगे ये कमाल के फीचर

Leave a Comment