Honda WR V जल्द होगी भारत में लांच, जानिए नई कीमत व डिटेल

हौंडा की WR V

हौंडा की WR V एक सब कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV है। इस कार को हौंडा ने भारत के अंदर 2017 में लांच किया था। इस कार को हौंडा कंपनी भारत, ब्राज़ील और इंडोनेशिया जैसे देशो में बेचती आरही है। यह कार हौंडा के Jazz प्लेटफार्म पे बनाई गई है और HR V और BR V के निचे राखी जाती है। WR V का पूरा नाम “Winsome Runabout vehicle” है। यह कार यंग और अर्बन कस्टमर के लिए एक स्पेसियस, स्टाइलिश और वर्सटाइल कार है। हौंडा अब जल्द ही भारत के अंदर अपनी इस गाडी का एक नया जनरेशन मॉडल लांच करने वाली है। आइये जानते है की क्यों हौंडा WR V इतनी खास है।

आकर्षक डिज़ाइन

हौंडा WR V
हौंडा WR V

हौंडा WR V में आपको डिस्टिंक्टिव और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को सभी अन्य हैचबैक से अलग बनता है। इस कार में आपको क्रोम की फ्रंट ग्रिल, LED हेडलैंप और इंटीग्रेटेड LED DRLS देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस कार में आपको फ्रंट में बम्पर फोग लैंप के साथ देखने को मिल जाता है। इस कार के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो इस कार में आपको काल रंग की क्लाद्डिंग व्हील आर्च, रूफ रेल और C पिलर माउंटेड दूर हैंडल पे देखने को मिल जाती है। इस कार के रियर एन्ड में आपको स्प्लिट LED टेल लैंप, रियर वाइपर और सिल्वर स्किड प्लेट देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 188 mm की ऊँची ग्राउंड क्लीयरेंस और 2555 mm का लम्बा व्हीलबेस देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

हौंडा की WR V में आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार में 89 bhp की पावर और 110 Nm का टार्क पैदा करेगा। इस कार में आपको पांच स्पीड का मैन्युअल या CVT ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको स्मूथ और रिफाइंड ड्राइविंग एक्सपीरियंस देखने को मिल जायेगा। इस कार के अंदर आपको 16.5 kmpl की माइलेज मैन्युअल वैरिएंट में और 17.2 kmpl की माइलेज CVT वैरिएंट में देखने को मिल जाएगी।

पैरामीटरविवरण
इंजन1.5 लीटर पेट्रोल
पावर89 bhp
टार्क110 Nm
ट्रांसमिशन5-स्पीड मैन्युअल या CVT
ड्राइविंग एक्सपीरियंसस्मूथ और रिफाइंड
माइलेज (मैन्युअल)16.5 kmpl
माइलेज (CVT)17.2 kmpl

मॉडर्न फीचर्स

हौंडा WR V
हौंडा WR V

इस कार में आपको कई सारे आरामदायक और कनविनिएंट फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको काले थीम का इंटीरियर रेड एक्सेंट वाले डैशबोर्ड के साथ देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको डोर पैड्स और स्टीयरिंग व्हील पे भी रेड एक्सेंट देखने को मिल जाते है। इस कार के अंदर आपको leatherette उपहोल्स्ट्री देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको नो इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है, जो की एप्पल कार प्ले और एन्ड्रियड ऑटो के साथ आता है। इस कार में आपको 232 लीटर की बड़ी बूट स्पेस भी देखने को मिल जाती है, जो की 881 लीटर तक बड़ाई जा सकती है।

क्या होगी कीमत

हौंडा भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। हौंडा ने भारत के अंदर WR V के पुराने मॉडल्स को भी बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे उतरा था। इस बार भी हौंडा अपनी इस नई WR V को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती दाम पे उतारेगी। एक अनुमान के अनुसार, इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹8 लाख रुपए से शुरू हो जाएगी, जो की मत्र ₹13 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।

यह भी देखिये: केवल ₹2,200 की EMI पर मिलेगा नया Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment