Honda NX500 जल्द ही होगी भारत के अंदर लांच, जानिए कीमत

हौंडा की NX500

हौंडा कंपनी एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह एक जापानी कंपनी है, जो की अपनी रिलाएबल और वर्सटाइल टू व्हीलर के लिए जानी जाती है। ये कंपनी भारत के अंदर अलग अलग सेगमेंट और राइडर को कटर करती है। भारत के अंदर बाइक्स में सबसे ज्यादा लोकप्रिय सेगमेंट में से एक एडवेंचर tourer है। हौंडा भी अब जल्द ही भारत के अंदर अपनी एडवेंचर tourer मोटरसाइकिल NX500 को भारत के अंदर लांच करने वाली है।

नया डिज़ाइन

हौंडा NX500
हौंडा NX500

NX500 में आपको नया डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की पहले से भी ज्यादा एग्रेसिव और रैली स्टाइल लुक के साथ आता है। इस बाइक के अंदर आपको बड़ी विंडस्क्रीन और बड़े नए LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है। इस बाइक के अंदर आपको पहले से भी ज्यादा बड़ी फायरिंग देखने को मिल जाएगी। इस बाइक में आपको टेल लैंप भी नए डिज़ाइन वाले दिए जायेंगे। इस मोटरसाइकिल को स्टील डायमंड तुबे मेनफ़्रेम पे बनाया जाएगा, जो की एक स्टर्डी और लाइटवेट फ्रेम है। इस गाड़िया का कर्ब वेट भी मत्र 196 kg होगा।

दमदार परफॉरमेंस

NX500 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 471 cc का लिक्विड कूल्ड, DOHC parallel ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 8600 rpm पे 47.5 PS की पावर और 6500 rpm पे 43 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको कई सारे ऐसे बदलाव देखने को मिल जायेंगे जो की इस मोटरसाइकिल को पहले से भी ज्यादा स्मूथ और रिफाइंड बना देंगे। इस बाइक में आपको क्रैंक कॉउंटरवेइट और बैलेंस शाफ़्ट देखने को मिल जायेगा।

पैरामीटरविवरण
इंजन471 cc लिक्विड कूल्ड, DOHC पैरलल ट्विन
पावर/टार्क47.5 PS @ 8600 rpm, 43 Nm @ 6500 rpm
इंजन फीचर्सक्रैंक कॉउंटरवेइट, बैलेंस शाफ़्ट

मॉडर्न फीचर्स

हौंडा NX500
हौंडा NX500

NX500 में आपको कई सारे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है, जो की इस मोटरसाइकिल में कम्फर्ट और कन्वेन्स को और भी ज्यादा बड़ा देते है। इस मोटरसाइकिल में आपको 5 इंच की TFT स्क्रीन देखने को मिल जाती है, जो की स्पीड, RPM, फ्यूल लेवल और गियर पोजीशन जैसी जरुरी जानकारी को दिखती है। इस बाइक में आपको हौंडा RoadSync का फीचर भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 17.5 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। NX500 में आपको 41 mm के USD फोर्क और प्रोलिंक मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाते है।

किफायती कीमत

हौंडा भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस मोटरसाइकिल को हौंडा ने अभी तक भारत के अंदर लांच नहीं किया है, परन्तु ऐसा माना जाता है की, NX500 को भी हौंडा भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा सस्ते व किफायती दाम पे लांच करेगी। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹8 लाख रुपए से शुरू हो सकती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹9 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

यह भी देखिये: 150km रेंज के साथ मिलेगी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक

Leave a Comment