Hyundai जल्द भारत में लांच कर सकती है Fortuner के टक्कर की SUV

हुंडई की नई Santa Fe

हुंडई एक जानी मनाई लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपनी मॉडर्न कोरियाई टेक्नोलॉजी और स्टाइल डिज़ाइन वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। हुंडई की santa Fe एक मिड साइज SUV है, जो की 2000 से प्रोडक्शन में है। इस कार के नाम को नई मेक्सिको के एक शहर santa Fe के नाम पे रखेगा गया था। इसके अलावा यह कार हुंडई ब्रांड की पहेली SUV भी थी।

अभी तक इस कार की पांच जनरेशन आके जा चुकी है। और हर आती जनरेशन में आपको पहले से भी ज्यादा बढ़िया डिज़ाइन, फीचर्स और दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। हुंडई ने अभी हाल ही में अब अपनी Santa Fe के नए जनरेशन मॉडल को शोकेस किया था। यह कार भारत के अंदर जल्द ही 2024 में लांच होते दिखने वाली है। आइये जानते है की क्यों है यह कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

1 3
हुंडई की नई Santa Fe

नई Santa Fe में आपको बोक्सी और रुग्गड़ डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह कार असला में ऑफ रोड “लाइफस्टाइल” मार्किट को टारगेट करती है। इस कार में आपको हाई बोनट, H शेप के हेडलैंप, शार्प फेंडर और बड़ी ग्रिल देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको H शेप के डिज़ाइन एलिमेंट्स भी देखने को मिल जाते है, जो की हुंडई के H एंब्लेम से प्रेरित होक बनाये गए है। इस कार के साइड प्रोफाइल में आपको लॉन्ग व्हीलबेस और हाई रूफ लाइन देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको 21 इंच के एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है।

परफॉरमेंस

हुंडई की नई Santa Fe
हुंडई की नई Santa Fe

नई Santa Fe में आपको अनेको इंजन के विकल्प देखने को मिल जाते है। इस कार के अंदर आपको 2.5 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में 280 bhp की पावर पैदा करता है। इसके अलावा इस कार में आपको 1.6 लीटर का टर्बो चार्ज हाइब्रिड इंजन भी दिया गया है। यह इंजन इस कार में 180 bhp की पावर पैदा करता है। इस कार में आपको 1.6 का प्लग इन हाइब्रिड इंजन का विक्लप भी देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में आपको 160 bhp की पावर पैदा करता है। हुंडई ने अपनी इस कार में 2.5 लीटर एक पेट्रोल इंजन भी दिया है, जो की इस कार में 195 bhp की पावर पैदा करता है। इस कार के अंदर आपको फ्रंट व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव का विकल्प भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 8 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है।

पैरामीटरइंजन
विकल्प2.5 लीटर टर्बो चार्ज, 1.6 लीटर टर्बो चार्ज हाइब्रिड, 1.6 प्लग-इन हाइब्रिड, 2.5 लीटर पेट्रोल
पावर2.5 लीटर टर्बो चार्ज: 280 bhp, 1.6 टर्बो चार्ज हाइब्रिड: 180 bhp, 1.6 प्लग-इन हाइब्रिड: 160 bhp, 2.5 लीटर पेट्रोल: 195 bhp
ड्राइव ऑप्शनफ्रंट व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव
ट्रांसमिशन8 स्पीड ऑटोमेटिक

क्या होगी कीमत

हुंडई भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी गाड़ियों को बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। हुंडई भारत के अंदर अपनी इस नई Santa Fe को जल्द ही 2024 में लांच करने वाली है। इस कार को भी हुंडई अपनी अन्य गाड़ियों के तरह बहुत ही ज्यादा किफायती दाम पे लांच करेगी। एक अनुमान अनुसार, इस कार की कीमत भारत के अंदर ₹45 लाख रुपए से शुरू होक ₹55 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।

यह भी देखिए: Honda WR V जल्द होगी भारत में लांच, जानिए नई कीमत व डिटेल

Leave a Comment