Honda SC e: कांसेप्ट स्कूटर
हौंडा भारत की एक लीडिंग मैन्युफैक्चरर है, जो की टू व्हीलर बनती है। हौंडा एक जापानीज ऑटोमोटिव कंपनी है, जो की दुनिया भारत में अपनी गाड़ियों की शानदार रिलायबिलिटी और परफॉरमेंस के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। हौंडा ने अब आपने कदम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ाने शुरू कर दिए है। कंपनी ने अभी कुछ समय में ही आपने कुछ अनोखे इलेक्ट्रिक मॉडल्स को दुनिया के सामने शोकेस किया है। इन्ही में से एक है, Honda SC e: कांसेप्ट।
Honda SC e: Concept एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की आरामदायक और कनविनिएंट पर्सोनल मोबिलिटी सोलूशब बनने का लक्ष्य रखता है। Honda ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अर्बन ग्राहकों को केटर करने के लिए बनाया है। यह कांसेप्ट स्कूटर असल में हौंडा की सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर, हौंडा एक्टिवा के प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी। हौंडा एक्टिवा भारत में सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली और पसंद की जाने वाली स्कूटर में से एक है। इस Honda SC e concept में आपको स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, इसके अलावा इसमें आपको शार्प LED लाइट, स्मूथ बॉडीवर्क और प्रीमियम दिखने वाली सीट भी देखने को मिल जाती है।
हौंडा SC e: कांसेप्ट की विशेषता
हौंडा SC e: कांसेप्ट की मुख्य हाईलाइट, इसका इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और दो यूनिट हौंडा मोबाइल पावर पैक e (MPPEe) बैटरी की देखने को मिल जाएगी। MPPe बैटरी रिमूवेबल होती है, इसके ये बैटरी कही भी कभी भी बड़े ही आराम से निकली जा सकेंगी और चार्ज हो पाएंगी। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मोटर दी जाएगी, जो पावरफुल होने के साथ साथ स्लीएंट और स्मूथ भी होगी।
कब होगी लांच ?
Honda SC e: कांसेप्ट अभी तो हल फ़िलहाल बस एक प्रोटोटाइप है, और हौंडा ने अभी तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करने के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। हलाकि भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड और कम्पटीशन को देख, हौंडा जल्द ही अपनी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लांच कर सकती है। हौंडा ने भारत के अंदर पहले से ही अन्य ब्रांड जैसे ; हीरो इलेक्ट्रिक और ओला इलेक्ट्रिक के साथ पार्टनरशिप कर राखी है, जिससे की वो आपने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सोलूशन्स को भारत में प्रमोट कर सके।
यह भी देखिए: Odysse E2GO इलेक्ट्रिक स्कूटर है सबसे सस्ता व पावरफुल