Honda CB300R बाइक को खरीद पाना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Honda CB300R मोटरसाइकिल

अगर आप आपके लिए एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की स्टाइल, परफॉरमेंस और अगिलिटी के कॉम्बिनेशन के साथ आये, तो आपके लिए हौंडा CB300R एक बहुत ही बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है। इस मोटरसाइकिल में आपो नियो स्पोर्ट्स कैफ़े लुक देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल को रेट्रो डिज़ाइन और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का एक बेहद ही बेहेतैरें कॉम्बिनेशन दिया गया है।

मॉडर्न फीचर्स और डिज़ाइन

Honda CB300R
Honda CB300R

हौंडा CB300R में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल को मार्किट में मजूद अन्य किसी भी मोटरसाइकिल से अलग दिखता है। इस मोटरसाइकिल में आपको गोल LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की रेट्रो चार्म के साथ आते है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको एंगुलर फ्यूल टैंक, स्कूलपटेड लाइन और स्लीक प्रोफइल देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको बुरशेड एलाय रेडियेटर श्रॉड्स, ब्लैक रंग का इंजन, उपस्वेप्ट एग्जॉस्ट जैसे डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर दो आकर्षक रंगो के विकल्पों के साथ आती है।

दमदार इंजन

Honda CB300R में आपको लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी में 31.13 PS की पावर 9000 RPM पे और 27.5 Nm का टार्क 7500 RPM पे पैदा करता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको 6 स्पीड का ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में हौंडा दवा करती है, की आपको 30 kmpl की शानदार माइलेज भी दी गई है। अगर परफॉरमेंस की बात करी जाए, तो ये मोटरसाइकिल मत्र 3 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इसके अलावा इसमें आपको 160 Kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है।

विशेषताHonda CB300R
इंजन टाइपलिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर
इंजन पावर (PS)31.13 PS (9000 RPM)
टार्क (Nm)27.5 Nm (7500 RPM)
ट्रांसमिशन सिस्टम6 स्पीड
माइलेज (kmpl)30 kmpl
0 से 60 kmph 3 सेकंड मे
टॉप स्पीड (Kmph)160 Kmph

किफायती कीमत और EMI प्लान

Honda CB300R
Honda CB300R

हौंडा भारत के अंदर शुरू से ही अपनी टू व्हीलर को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने इस बार अपनी हौंडा CB300R के साथ भी ऐसा ही किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारतीय मार्किट में मत्र 2.40 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इसके अलावा हौंडा ने अपनी इस नई CB300R मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है। जिसके चलते अब इसको खरीद पाना पहले से भी ज्यादा आसान होगया है।

डाउन पेमेंटऋण राशिEMI
₹ 31,280₹ 2,81,520₹ 8,573
₹ 74,801₹ 2,49,540₹ 7,591
₹ 50,000₹ 2,66,000₹ 8,950
₹ 75,000₹ 2,41,000₹ 8,089
₹ 1,00,000₹ 2,16,000₹ 7,228

यह भी देखिए: TVS Ronin बाइक को खरीद पाना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment