Yamaha NMax 155 जल्द ही होगी भारत में लांच, जानिए कीमत

यामाहा NMax 155

यामाहा एक जापानी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी दुनिया भर में अपनी इनोवेटिव, पावरफुल और मॉडर्न फीचर्स वाली टू व्हीलर के चलते बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। भारत के अंदर भी यामाहा अलग अलग प्रकार के ग्राहकों को कटर करने के लिए अलग अलग सेगमेंट की टू व्हीलर को बेचती है। भारत के अंदर यामाहा अब जल्द ही 2024 में अपनी एक नई स्कूटर को लांच करने वाली है। इस स्कूटर का नाम NMax 155 होगा।

आकर्षक डिज़ाइन

यामाहा NMax 155
यामाहा NMax 155

यामाहा NMax 155 एक स्लीक और स्पोर्टी डिज़ाइन वाली मैक्सी स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको शार्प और एंगुलर फ्रंट देखने को मिल जायेग। इस स्कूटर में आपको बड़ी LED हेडलाइट और विंडस्क्रीन भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो इसमें आपको एयरोडायनामिक और मस्कुलर बॉडीवर्क और स्टेप्पेड सीट भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर के रियर में आपको टेपर और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।

इस स्कूटर में आपको LED टेल लाइट और ग्रैब रेल देखने को मिल जाएगी। इस स्कूटर के अंदर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जायेगा। यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इस स्कूटर में स्पीड, ट्रिप मीटर, मेन्टेन्स रिमाइंडर जैसी जरुरी जानकारी को दिखायेगा। इस स्कूटर में आपको बड़ी अंडर सीट स्टोरेज भी देखने को मिल जाएगी। यह स्कूटर भारत के अंदर तीन आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाएगी।

दमदार परफॉरमेंस

यामाहा NMax 155
यामाहा NMax 155

यामाहा NMax 155 एक पावरफुल स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 155 cc का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जायेगा। यह एक 4 स्ट्रोक, SOHC, 4 वाल्व वाला इंजन है। यह इंजन इस स्कूटर में 8000 rpm पे 15 PS की पावर और 6000 rpm पे 14.4 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

इस स्कूटर में आपको VVA टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर की परफॉरमेंस और एफिशिएंसी को बढ़ती है। इस स्कूटर में आपको CVT गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर का कुल वजन 127 kg है। इस स्कूटर में आपको 6.6 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
इंजन155 cc सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड
पावर/टार्क15 PS @ 8000 rpm, 14.4 Nm @ 6000 rpm
इंजन फीचर्सVVA टेक्नोलॉजी, CVT गियरबॉक्स
फ्यूल टैंक6.6 लीटर

क्या होगी कीमत

यामाहा भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी सभी स्कूटरों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। यामाहा अपनी इस मैक्सी स्कूटर को भी भारत के अंदर जल्द ही लांच करेगी। कुछ सूत्रों के अनुसार यामाहा की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर मार्च 2024 तक लांच हो जाएगी। इस स्कूटर की कीमत को लेके यह अनुमान लगाया जा रहा है, की इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹ 1.30 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है। भारत के अंदर यह स्कूटर बजाज चेतक, ओला S1 प्रो, यामाहा Aerox 155 और अथेर 450X जैसी स्कूटर से मुकाबला करेगी।

यह भी देखिए: Honda NX500 जल्द ही होगी भारत के अंदर लांच, जानिए कीमत

Leave a Comment