150km रेंज के साथ मिलेगी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक

Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक

अगर आप आपके लिए एक थ्रिलिंग और इको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए Oben Roon इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। Oben rorr एक पावरफुल इ बाइक है, जो की oben इलेक्ट्रिक दवारा भारत के अंदर लाइ गई है। Oben इलेक्ट्रिक असल में बेंगलुरु से शुरू किया गया इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सलूशन स्टार्टअप है।

आकर्षक डिज़ाइन

Oben Rorr
Oben Rorr

oben rorr में आपको स्टनिग नियो क्लासिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको रेट्रो एलिमेंट्स और मॉडर्न फीचर्स का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है। यह इलेक्ट्रिक बाइक में आपको स्लीक और मस्कुलर बॉडी दी गई है। इस मोटरसाइकिल में आपको ड्यूल पीस स्पिल्ट सीट देखने को मिल जाती है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर तीन आकर्ष रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : मैग्नेटिक ब्लैक, इलेक्ट्रिक लाल और वोल्टेइक येलो।

दमदार परफॉरमेंस

Oben Rorr एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 8 kw की फ्रेम माउंटेड IPSM मोटर देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस इलेक्ट्रिक बाइक को 72 Nm का पीक टार्क बना करके देती है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मत्र 3 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको 100 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। Oben rorr में आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है : इको, सिटी और havoc।

इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको 4.4 kwh की बड़ी बैटरी भी देखने को मिल जाती है। यह लिथियम आयन की बैटरी इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को एक बार पूरा चार्ज करने पे 150 km की बढ़िए रेंज बड़े ही आराम से देदेती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को 0 से 80% तक चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है। और इस बाइक को चार्ज करने के लिए एक 15 A के सॉकेट का इस्तेमाल किया जाता है।

पैरामीटरविवरण
मोटर8 kW फ्रेम माउंटेड IPSM
पीक टार्क72 Nm
0 से 40 kmph 3 सेकंड
टॉप स्पीड100 kmph
राइडिंग मोड्सइको, सिटी, Havoc
बैटरी क्षमता4.4 kWh
रेंज (एक बार चार्ज पे)150 km
चार्जिंग समय (0 से 80%)2 घंटे
चार्जिंग सॉकेट15 A

किफायती कीमात

Oben Rorr
Oben Rorr

Oben rorr मोटरसाइकिल को oben इलेक्ट्रिक कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे उतरा है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,49,999 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारत के अंदर टॉर्क करतोस जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है। oben इलेक्ट्रिक ने इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल होगया है।

डाउन पेमेंटऋण राशिब्याज दरEMI (36 महीने)
₹ 15,490₹ 1,39,4089.7%₹ 4,494
₹ 20,000₹ 1,34,8989.7%₹ 4,348
₹ 25,000₹ 1,30,3889.7%₹ 4,202
₹ 30,000₹ 1,25,8789.7%₹ 4,056
₹ 35,000₹ 1,21,3689.7%₹ 3,910

यह भी देखिये: Hyundai Creta को टक्कर देगी Nissan की नई गाडी, जानिए फीचर, पावर व कीमत

Leave a Comment