Honda Forza 350 स्कूटर जल्द ही होगी भारत में लांच, जानिए कीमत

हौंडा Forza 350 स्कूटर

हौंडा एक जानी मानी लीडिंग जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर रिलाएबल परफॉरमेंस और आकर्षक डिज़ाइन वाली टू व्हीलर के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। हौंडा भारत के अंदर जल्द ही अपनी forza 350 स्कूटर को मार्किट में लांच करने वाली है। इस स्कूटर को हौंडा ने पहेली बार 2021 में शोकेस किया था। हौंडा Forza 350 असल में एक मैक्सी स्कूटर है, जो की इंटरनेशनल मार्किट में forza 300 की जगह लेने के लिए बनाई गई है।

आकर्षक डिज़ाइन

हौंडा Forza 350
हौंडा Forza 350

हौंडा Forza 350 में आपको आपको आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको स्पोर्टियर और स्लीकर लुक दिए गए है। इस स्कूटर के अंदर आपको शार्प लाइन, ओवरलैपिंग बॉडी पैनल और कई सारे सोफिस्टिकेटेड एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको LED लाइट और LED टेल लाइट भी दी गई है। इस स्कूटर के अंदर आपको 780 mm की बढ़िया सीट हाइट दी गई है, जो की इस स्कूटर को छोटी हाइट वाले राइडर के लिए भी बढ़िया बनती है।

दमदार परफॉरमेंस

हौंडा Forza 350
हौंडा Forza 350

हौंडा की Forza 350 एक पावरफुल मैक्सी स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 330 cc का एक पावरफुल सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह पावरफुल इंजन इस स्कूटर में 7500 rpm पे 29.2 PS की पावर और 5250 rpm पे 31.5 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस स्कूटर में आपको V माटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है। हौंडा के अनुसार इस स्कूटर में आपको 137 kmph की टॉप स्पीड और 30 kmpl की माइलेज देखने को मिलने वाली है। इस स्कूटर में आपको 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जायेगा।

पैरामीटरहौंडा Forza 350
इंजन वॉल्यूम330 cc
पावर29.2 PS
टॉप स्पीड137 kmph
फ्यूल टैंक क्षमता11.5 लीटर
माइलेज30 kmpl

किफायती कीमत

हौंडा की Forza 350 भारत के अंदर अभी लांच नहीं हुई है, लेकिन यह मोटरसाइकिल जल्द ही भारत के अंदर आने वाली है। इस स्कूटर के लांच को लेके अभी तक कोई भी पक्की खबर नहीं आई है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर मार्च 2024 में लांच कर दी जाएगी। इस स्कूटर की कीमत को लेके कुछ सूत्रों दवारा यह बताया गया है की, इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.5 लाख रुपए से लेके ₹3 लाख रुपए के बिच कही होगी।

यह भी देखिए: ₹3,100 रुपए की EMI पर मिलेगी Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment