200km रेंज के साथ लांच हुई पहली इलेक्ट्रिक क्रूज बाइक

कॉमकी रेंजर मोटरसाइकिल

अगर आप आपके लिए एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लेने का सोच रहे है, या आप किसी ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की इको फ्रेंडली, आरामदायक और पावरफुल हो। तो ऐसे में आपके लिए कॉमकी कंपनी की कॉमकी रेंजर मोटरसाइकिल एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। कॉमकी रेंजर एक पावरफुल करिसेर मोटरसाइकिल है, जो की इलेक्ट्रिक पॉवरट्रीजन के साथ आती है।

आकर्षक डिज़ाइन

कॉमकी रेंजर
कॉमकी रेंजर

कॉमकी रेंज में आपको स्ट्राइकिंग और आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल को बाकि सभी अन्य मोटरसाइकिल से अलग बनता है। इस मोटरसाइकिल में आपको काले रंग की कलर स्कीम देखने को मिल जाती है, जो की क्रोम के एक्सेंट के साथ आती है। इस बाइक में आपको गोल LED हेडलैंप, विंडशील्ड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और चौड़े हैंडलबार जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

कॉमकी रेंजर
कॉमकी रेंजर

कॉमकी रेंजर एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 5000 वाट की BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस बाइक में 170 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस बाइक में आपो 4 kwh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो की इस मोटरसाइकिल को मत्र चार घंटो में 0 से 90% तक पूरा चार्ज कर देती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 200 Km की शानदार रेंज भी देखने को मिल जाती है। कॉमकी रेंजर में आपको 80 kmph की टॉप स्पीड दी गई है, जो की हाईवे पे क्रूज करने के लिए प्रयाप्त है।

पैरामीटरकॉमकी रेंजर
मोटर5000 वाट BLDC हब
पीक टार्क170 Nm
बैटरी क्षमता4 kwh
रेंज (एक चार्ज)200 km
टॉप स्पीड80 kmph

किफायती कीमत

कॉमकी कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सारी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। कॉमकी ने अपनी इस क्रूजर मोटरसाइकिल को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती दाम पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.85 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इस बाइक के लिए कॉमकी ने अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

डाउनपेमेंटEMI (36 महीने)
₹ 33,429₹ 5,344
₹ 40,000₹ 5,077
₹ 50,000₹ 4,811
₹ 60,000₹ 4,544
₹ 70,000₹ 4,278

यह भी देखिए: ₹3,100 रुपए की EMI पर मिलेगी Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment