Honda Activa EV की आ गई पूरी डिटेल, जानिए लांच कीमत व कीमत

हौंडा Activa इलेक्ट्रिक में मिलेंगे कमाल के फीचर व रेंज

अभी के समय में भारत में एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के इ-स्कूटर आ गए हैं जिनमे आपको दमदार परफॉरमेंस व आधुनिक फीचर मिलेंगे। देश में अभी सबसे ज्यादा स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है जिनका Activa स्कूटर सबसे ज्यादा बिकता है। अब कंपनी इस स्कूटर को अब जापानीज ब्रांड इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने जा रही है जिसमे आपको लम्बी रेंज मिलेगी। आइये जानते हैं आने वाली नई Activa EV के बारे में पूरी बात व देखते हैं कब होगी ये लांच और क्या होगी इसकी कीमत।

जापान मोबिलिटी शो में दिखाया गया हौंडा का इलेक्ट्रिक कांसेप्ट स्कूटर

Honda Activa EV
Honda Activa EV

हालही में हुए जापान मोबिलिटी शो के दौरान हौंडा ने अपने भी बोहोत से व्हीकल को दिखाया था जिनमे से एक था SC e इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसको लोगों ने काफी पसंद किया। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी भारत सहित ग्लोबल मार्किट में लांच करने जा रही है। अभी ब्रांड ने इसका कांसेप्ट जापान मोबिलिटी शो के दौरान दिखाया जिसका अब ब्रांड प्रोडक्शन मॉडल शोकेस करने जा रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ ड्यूल-बैटरी सेटअप भी मिलेगा जो एक बोहोत जरुरी फीचर है।

हौंडा ने अपने इस आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर SC e को काफी प्रीमियम डिज़ाइन दिया जिसको लोगों ने काफी पसंद कुया। इस इ-स्कूटर में आपको फुल-विड्थ LED लाइट बार मिलती है जो इसके लुक को लक्ज़री बनाती है। साथ ही इसमें मिलती है पिल्लिओं-फुट पेग, काफी बड़ी सिंगल पीस सीट, आकर्षक ब्लू एक्सेंट इसके फ्लोरबोर्ड पर, राइडिंग मोड, कीलेस एंट्री, LED हेडलाइट, कीलेस एंट्री, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक व और भी बोहोत से फीचर।

मिलेगी कमाल की परफॉरमेंस

Honda Activa EV
Honda Activa EV

इस नए कांसेप्ट SC e इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिल जाती है ड्यूल रिमूवेबल बैटरी जिसमे प्रति बैटरी की पावर है 1.3kWh लिथियम-आयन बैटरी। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालता है 100 किलोमीटर की रेंज व ये जाता है 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जो की काफी बढ़िया है। ये डिटेल स्कूटर के कांसेप्ट मॉडल के लिए है, इसके प्रोडक्शन मॉडल में आपको ज्यादा रेंज व टॉप स्पीड मिलेगी जिसका अनुमान है 250 किलोमीटर की रेंज व 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड।

इस इ-स्कूटर के लांच के बाद इसका मुकाबला होगा ओला, अथेर, TVS और बजाज के साथ जिनके स्कूटर अभी के सम्य में सबसे ज्यादा बिक रहे हैं। अभी तक हौंडा ने अपने Activa EV के बारे में कोई भी ऑफिसियल डिटेल नहीं दी है लेकिन उम्मीद है की ये बोहोत जल्द मार्किट में लांच हो जाएगी। कंपनी इसको 2024 की आखिर तक भारतीय बाजार में लांच कर देगी।

यह भी देखिए: Honda Forza 350 स्कूटर जल्द ही होगी भारत में लांच, जानिए कीमत

Leave a Comment