नई Hero Mavrick 440 जल्द ही होगी भारत में लांच, जानिए लांच डेट व कीमत

Hero मार्विक 440

हीरो मोटोकॉर्प भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रिलाएबल परफॉरमेंस और किफायती कीमत वाली टू व्हीलर गाड़ियों के लिए जानी जाती है। यह कंपनी अब तैयार है भारत के अंदर अपनी सबसे ज्यादा प्रीमियम और पावरफुल मोटरसाइकिल, हीरो माव्रिक 440 को 23जनुअरी, 2024 में लांच करने के लिए। यह बाइक असल में उसी प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी, जिसपे की हार्ले डैविडसन X440 को बनाया गया था। आइये जानते की क्यों होगी यह मोटरसाइकिल इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

हीरो मार्विक 440
हीरो मार्विक 440

मार्विक 440 एक क्लासिक और मस्कुलर लुक वाली मोटरसाइकिल होगी, इस बाइक में आपको राउंड फ्यूल टैंक, राउंड LED हेडलाइट इंटीग्रेटेड H आकर के DRL, सिंगल पीेछे सीट और शार्ट टेल सेक्शन के साथ देखने को मिल जाएगी। इस बाइक में आपको टू टोन एग्जॉस्ट पाइप सिल्वर एन्ड कैप, कन्वेंशनल टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आतियादी जैसे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। इस बाइक में आपको 17 इंच के एलाय व्हील भी देखने को मिल जायेंगे। इस बाइक में आपको ड्यूल चैनल ABS स्टैण्डर्ड तौर पे देखने को मिल जायेगा।

दमदार परफॉरमेंस

हीरो मार्विक 440
हीरो मार्विक 440

माव्रिक 440 एक पावरफुल मोटरसाइकिल होने वाली है। इस बाइक में आपको 440 cc का आयल कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन इस बाइक में 27 bhp की पावर और 38 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इसके अलावा इस बाइक में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जायेगा । यह गियरबॉक्स स्लिपर क्लच के साथ आएगा। इस बाइक में आपको 180 kg का लौ कर्ब वजन देखने को मिल जायेगा। इस बाइक में आपको 160 kmph की टॉप स्पीड और 25 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाएगी।

इंजन विकल्प440 cc आयल कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन
पावर27 bhp
पीक टार्क38 Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड
वजन180 kg
टॉप स्पीड160 kmph
माइलेज25 kmpl

क्या होगी कीमत

माव्रिक 440 हीरो के तरफ से आने वाली उनकी एक फ्लैगशिप प्रीमियम मोटरसाइकिल होगी। इस बाइक की कीमत को लेके यह अनुमान लगाया जा रहा है की इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र 2 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, बजाज डोमिनार 400, KTM duke 390 और BMW G 310 R जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करेगी।

निष्कर्ष

हीरो माव्रिक 440 एक बोल्ड और अम्बिशयस मूव है, जो की हीरो मोटोकॉर्प दवारा लिया गया है। ऐसा करके हीरो मोटरसाइकिल भारत के अंदर प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में भी अपनी मजूदगी को बढ़ाना चाहा रही है। ऐसी प्रीमियम मोटरसाइकिल को लांच कर अब हीरो सभी प्रकार के एस्पिरेशनल और अडवेंचरउस कस्टमर को भी कटर कर पायेगी। इस बाइक में आपको स्टाइल, परफॉरमेंस और वैल्यू का शानदार ब्लेंड देखने को मिलने वाला है।

यह भी देखिए: Honda जल्द भारत में लांच करेगा सबसे प्रीमियम एडवेंचर बाइक, जानिए कीमत

Leave a Comment