Honda जल्द भारत में लांच करेगा सबसे प्रीमियम एडवेंचर बाइक, जानिए कीमत

हौंडा की NX500

हौंडा भारत के अंदर एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह ब्रांड भारत के अंदर अनेक प्रकार के प्रोडक्ट जैसे स्कूटर व् सुपरबाइक को बेचती है। हलाकि एक ऐसा सेगमेंट भी है, जहा पे हौंडा ने अभी तक ज्यादा ध्यान नहीं दिया था। इस सेगमेंट ने पिछले कुछ सालो में काफी अच्छी प्रगति दिखाई है, अब हौंडा भी इस सेगमेंट पे देते हुए जल्द ही अपनी नई मोटरसाइकिल को लांच करने वाली है।

इस बाइक का नाम हौंडा NX500 होगा, और यह बाइक असल में इस कंपनी के तरफ से आने वाली एक नई एडवेंचर मोटरसाइकिल होगी। यह मोटरसाइकिल असल में CB500X का ही एक नया रेवामपद वर्शन होगा। NX500 एक वर्सटाइल और केपेबल मशीन होगी, जो की ऑन रोड और ऑफ रोड राइडिंग दोनों में ही कारगर होगी। आइये जानते की की क्यों हौंडा की नई आने वाली NX500 मोटरसाइकिल होगी इतनी खास।

आकर्षक फीचर्स

हौंडा की NX500
हौंडा की NX500

हौंडा की NX500 में आपको रुग्गड़ और आकर्षित डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस बाइक में आपको गोल LED हेडलाइट, बड़ी विंडस्क्रीन, स्कूलपटेड फ्यूल टैंक और स्लीक टेल सेक्शन जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको दो टोन वाला एग्जॉस्ट भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो की पांच इंच के TFT स्क्रीन के साथ आता है। इस बाइक में आपको ब्लूटूथ सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम, ड्यूल चैनल ABS और स्लिपर क्लच का फीचर भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक का कर्ब वजन 180 kg का है, जो की CB500X से ज्यादा हलक होगा।

दमदार इंजन

हौंडा की NX500
हौंडा की NX500

NX500 में आपको 471 cc का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन इस बाइक में 47 bhp की पावर और 43 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। यह इंजन इस बाइक में 6 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ देखने को मिल जायेगा। इस बाइक में आपको रिफाइंड और लीनियर पावर डिलीवरी देखने को मिल जाएगी। इस बाइक में आपको डायमंड फ्रेम, टेलीस्कोपिक फोर्क फ्रंट में और मोनोशॉक रियर में देखने को मिल जायेगा। इस बाइक में आपको 19 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर व्हील दिया जायेगा।

इंजन विकल्प471 cc लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन
पावर47 bhp
पीक टार्क43 Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड
स्थानडायमंड फ्रेम, टेलीस्कोपिक फोर्क फ्रंट, मोनोशॉक रियर
व्हील साइज़19 इंच फ्रंट, 17 इंच रियर

किफायती कीमत

NX500 भारत के अंदर 8 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे लांच की जा सकती है। इस बाइक को हीरो भारत के अंदर एक कॉम्पिटिटिव कीमत पे उतारेगी। यह बाइक भारत के अंदर सुजुकी की C स्ट्रोम 650 XT और KTM Duke 390 एडवेंचर जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करेगी। इस बाइक में आपको नया मॉडर्न डिज़ाइन, पावरफुल इंजन और स्ट्रांग ब्रांड वैल्यू देखने को मिल जाएगी। इस बाइक में आपको हीरो और हार्ले डैविडसन की पार्टनरशिप का फायदा भी देखने को मिल जायेगा।

यह भी देखिए: भारत में जल्द लांच होंगी 2 बिल्किल नई गाड़ियां, इतनी किफायती कीमत

Leave a Comment