150km रेंज के साथ लांच हुआ किफायती कीमत का इलेक्ट्रिक स्कूटर

Herald Legend इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय होते जा रहे है। भारत के अंदर अब इलेक्ट्रिक स्कूटर को सभी ग्राहक ICE इंजन वाले स्कूटरों की जगह पे लेना पसंद कर रहे है। ऐसा इसलिए है क्युकी इलेक्ट्रिक स्कूटर इको फ्रेंडली होते है, चलने की लागत भी कम आती है और साथ ही भारत की सरकार भी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए इनकी खरीदी पे ग्राहकों को सब्सिडी और इंसेंटिव देती है।

इन्ही सब बातो के चलते भारत के अंदर इस वक्त आपको कई सारी अलग अलग इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल जाती है। इन्ही में से एक Herald Legend इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है। यह एक पावरफुल और परफॉरमेंस ओरिएंटेड स्कूटर है, जो की दमदार, स्मूथ और थ्रिलिंग राइड का वादा करती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Herald Legend
Herald Legend

Herald Legend इलेक्ट्रिक स्कूटर एक स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन वाला स्कूटर है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर ड्यूल टोन रंग के विकल्प देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर के फ्रंट में आपको LED हेडलाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर और रियर में LED टेल लाइट और पीलिओन ग्रैब रेल जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते ही। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्पेसियस अंडर सीट स्टोरेज भी देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको USB चार्जिंग पोर्ट और स्मार्ट चाबी की सुविधा भी दी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का कर्ब वजन 133 Kg है और इसका व्हीलबेस 1320 mm का है।

दमदार परफॉरमेंस

Herald Legend
Herald Legend

Herald Legend इलेक्ट्रिक स्कूटर एक पावरफुल इलेक्टिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 3000 वाट की BLDC हब इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस स्कूटर में 120 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। यह मोटर वाटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ की प्रोटेक्शन के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 70 kmph तक जाती है। इसके अलावा यह स्कूटर मत्र 8 सेकंड में 0 से 40 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। भारत के अंदर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चार अलग अलग वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : DLX, सुपर, प्राइम और प्रो।

जिसमे से DLX में आपको 60 V 26 Ah की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को 80 km की रेंज देती है। वही सुपर में आपको 72 V 26 Ah की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को 100 km की रेंज देती है। प्राइम वैरिएंट में आपको 72 V 32 Ah की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को 120 km की रेंज देती है। वही इस स्कूटर के प्रो वैरिएंट में आपको 72 V 40 Ah की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है, जो की 150 km की शानदार रेंज देती है।

वेरिएंटबैटरी क्षमता (V Ah)रेंज (km)
DLX60 V 26 Ah80
सुपर72 V 26 Ah100
प्राइम72 V 32 Ah120
प्रो72 V 40 Ah150

किफायती कीमत और EMI प्लान

Herald legend इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत की सबसे ज्यादा किफायती और वैल्यू फॉर मनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹89,410 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके तो वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,24,246 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा herald कंपनी ने अपनी इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना बहुत ही ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम दिल्ली)EMI (प्रति महीना)डाउन पेमेंट
DLX₹ 89,410₹ 2,863₹ 17,882
सुपर₹ 93,470₹ 2,993₹ 18,694
प्राइम₹ 1,02,199₹ 3,274₹ 20,440
प्रो₹ 1,24,246₹ 3,977₹ 24,849

यह भी देखिए: 221km रेंज के साथ मिलेगी Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक

Leave a Comment