KTM RC 200 बाइक को खरीद पाना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

KTM RC 200 मोटरसाइकिल

अगर आप आपके लिए एक दमदार परफॉरमेंस वाली मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की शार्प हैंडलिंग और अग्ग्रेसिवे डिज़ाइन के साथ आये। तो ऐसे में आपके लिए KTM RC200 एक बहुत ही बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है। KTM RC 200 एक सुपर स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है, जिसको की भारत के अंदर KTM दवारा थ्रिलिंग राइड का अनुभव करने के लिए बनाया गया है। KTM भारत के अंदर एक जानी मानी और लोकप्रिय स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। आइये जानते है की क्यों KTM RC 200 है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

KTM RC 200
KTM RC 200

KTM RC 200 मोटरसाइकिल में आपको पहले से भी ज्यादा मातुरे और रिफाइन लुक देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको नए LED हेडलैंप का सेटअप देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल को पहले से भी ज्यादा अनोखा और फ्यूचरिस्टिक लुक देते है। इस मोटरसाइकिल में आपको आकर्षक फायरिंग देखने को मिल जाती है, जो की एयरोडायनामिक और स्लीक डिज़ाइन के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको नया LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, rpm, फ्यूल लेवल, गियर इंडिकेटर, जैसी कई अन्य जानकारी को दिखता है। भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल आपको तीन आकर्षक रंगो के विक्लप में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

KTM RC 200
KTM RC 200

KTM RC 200 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 199.5 cc का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 25.8 PS की पावर और 19.5 Nm का टार्क पैदा करता है। यह इंजन एक 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस मोटरसाइकिल के इंजन में आपको बोष इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है, जो की फ्यूल एफिशिएंसी और परफॉरमेंस को बढ़ाता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको पहले से भी ज्यादा बड़ा एयर बॉक्स देखने को मिल जाता है, जो की एयर फ्लो और टार्क डिलीवरी को बढ़ाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 43 mm का आपसाइड डाउन फोर्क फ्रंट में और प्रीलोड-अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम रियर में देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
इंजन199.5 cc, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर
पावर25.8 PS
टार्क19.5 Nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल
फ्यूल इंजेक्शन सिस्टमबोष इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन
एयर बॉक्सबड़ा, एयर फ्लो और टार्क डिलीवरी को बढ़ाता है
फ्रंट सस्पेंशन43 mm आपसाइड डाउन फोर्क
रियर सस्पेंशनप्रीलोड-अडजस्टेबल मोनोशॉक

किफायती कीमत

KTM मोटरसाइकिल भारत के अंदर शुरू से ही अपनी स्पोर्ट्स बाइको के लिए जानी जानती है। इस कंपनी की गाड़ियों को भारत के अंदर एक प्रीमियम सेगमेंट में देखा जाता है। KTM RC 200 भी भारत में एक प्रीमियम कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2,17,696 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। भारत के अंदर KTM ने इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

डाउन पेमेंटऋण राशिब्याज दरकालEMI
Rs. 25,189Rs. 2,26,6999.7%36 महीनेRs. 7,289
Rs. 64,872Rs. 1,95,9266%36 महीनेRs. 5,960
Rs. 50,000Rs. 2,10,7988.5%60 महीनेRs. 4,514
Rs. 75,000Rs. 1,85,7988.5%60 महीनेRs. 3,990

यह भी देखिये: 150km रेंज के साथ लांच हुआ किफायती कीमत का इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment