अब ₹1.09 लाख की शुरुवाती कीमत पर मिलेगा Ather 450S स्कूटर

Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिलेगा ₹20,000 रुपए का डिस्काउंट

Ather एनर्जी एक हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिनके पास काफी प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। इस ब्रांड का सबसे किफायती व एंट्री लेवल स्कूटर है Ather 450S। 450S स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर व हाई-परफॉरमेंस।

अब कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दे रही है ₹20,000 रुपए का डिस्काउंट जिसके बाद इसकी कीमत हो गई है ₹1.09 लाख रुपए एक्स-शोरूम। ये एक बिलकुल किफायती कीमत है इस प्रकार के एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसके नए एमी प्लान।

मिलेगा भारी डिस्काउंट

Ather 450S Electric Scooter
Ather 450S Electric Scooter

अब Ather 450S प्रो पैक इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको बजाज चेतक Urbance और बेस मॉडल TVS iQube से भी सस्ती कीमत पर मिलेगा। अब बिना प्रो पैक के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होगी केवल ₹1,09,999 रुपए से जो की काफी किफायती है। अगर आपको इसका प्रो पैक चाइये तो ये आपको ₹10,000 रुपए का पड़ेगा जिसमे आप स्कूटर के कुछ और स्मार्ट फीचर को अनलॉक कर पाएंगे। ये एक बोहोत बढ़िया कीमत हो गई है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की जो आपको चुकनी नहीं चाइये।

बैटरी व रेंज

नए Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता है एक पावरफुल 2.9kWh लिथियम-आयन IP67 बैटरी पैक। इस बैटरी पैक के साथ ये स्कूटर निकालता है 115 किलोमीटर की IDC रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर जबकि इसकी रियल वर्ल्ड रेंज है 90 किलोमीटर। ये एक बढ़िया रेंज है आपके रोजाना के इस्तेमाल के लिए। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको थोड़ा स्लो चार्जर मिलता है जो स्कूटर को 6 घंटे 36 मिनट में जीरो से 80% तक चार्ज कर पाता है।

मोटर, पावर व टॉप स्पीड

Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल मोटर जो इसको देती है 5400W की पीक पावर व 22NM का टार्क। इस पावर के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर जाता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। अगर आप इस स्कूटर का प्रो पैक लेते हैं तो आपको कुछ और भी ज्यादा एडवांस फीचर मिल जाते हैं जैसे की कास्टिंग रेगें, व्हीकल फॉल सेफ, व टो और थेफ़्ट अलर्ट साथ ही सभी राइडिंग मोड व ब्लूटूथ।

यह भी देखिए: 2024 Hyundai Creta फेसलिफ्ट में मिलेंगे ADAS सहित कमाल के फीचर

Leave a Comment