240km रेंज के साथ लांच हुआ बिलकुल नया Empire+ इलेक्ट्रिक स्कूटर

Flycon Empire+ इलेक्ट्रिक स्कूटर

अभी के समय में भारत में एक से बढ़ कर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको मिलती है बढ़िया रेंज व आकर्षक फीचर। आज हम जिस इ-स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Flycon Empire+। ये एक लम्बी रेंज का इ-स्कूटर है जिसमे आपको चार वैरिएंट व 80 किलोमीटर से लेकर 240 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।

ब्रांड ने अपने इस इ-स्कूटर को काफी बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी व प्रीमियम फीचर के साथ लांच किया जिसके बाद इसकी डिमांड काफी बढ़िया होने लगी। आइये जानते हैं इस इ-स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसके सभी वैरिएंट की रेंज और कीमत।

वैरिएंटरेंजकीमत
60v30ah70-80km₹89,999
60v36ah100-120km₹95,499
60v30ah Dual160-180km₹1,15,499
60v36ah Dual220-240km₹1,33,499

परफॉरमेंस

Flycon Empire+
Flycon Empire+

Flycon Empire+ इलेक्ट्रिक स्कूटर एक दमदार इलेक्ट्रिक व्हीकल है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है एक 1500W की BLDC हब मोटर व CVT आटोमेटिक ट्रांसमिशन। Empire प्लस एक माध्यम दर का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो जाता है 55 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व देता है बढ़िया अक्सेलरेशन।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको चार बैटरी के ऑप्शन मिल जाते हैं जो निकालते हैं 80 किलोमीटर से 240 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। इसके टॉप के दो मॉडल में आपको मिलेगी ड्यूल बैटरी सेटअप जो 180 और 240 किलोमीटर की रेंज निकालते हैं। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया साथ देगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ब्रांड फास्ट चार्जर भी देती है जो इसको केवल 3 से 4 घंटों में चार्ज करने में सक्षम है।

मिलेंगे सभी प्रीमियम फीचर

Flycon Empire+
Flycon Empire+

Flycon Empire प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर एक प्रीमियम क्वालिटी का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको चार बैटरी ऑप्शन मिलते हैं व चार कलर ऑप्शन वाइट, ब्लैक, ग्रे और रेड। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी सारे बढ़िया फीचर मिल जाते हैं जो इसको एक प्रीमियम लुक देने में मदत करते हैं। ये एक इको फ्रेंडली स्पोर्टी लुक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगा।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी सारे प्रीमियम फीचर मिल जाएंगे जो इसको एक बढ़िया व स्पेशल स्कूटर बनाते हैं। इसमें मिलती है एक डिजिटल स्क्रीन, राइडिंग मोड, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, हैवी ड्यूटी BLDC मोटर, USB चार्जर, स्मार्ट की फंक्शन व और भी बोहोत से एडवांस फीचर जो इसको एक स्पेशल स्कूटर बनाते हैं।

यह भी देखिए: अब ₹1.09 लाख की शुरुवाती कीमत पर मिलेगा Ather 450S स्कूटर

Leave a Comment