सड़को पे टेस्टिंग के दौरान दिखी गई इलेक्ट्रिक हीरो स्प्लेंडर

इलेक्ट्रिक हीरो स्प्लेंडर

भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आज कल हर कोई ICE इंजन वाली गाड़ियों को छोड़ इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदना पसंद कर रहे है। इलेक्ट्रिक व्हीकल के अपने अनेको फयदे है, लेकिन इसके कुछ अपने नुक्सान भी है। जो की ग्राहकों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पे आने से रोकते है, जिसमे से एक अपफ्रंट लगात है। इसी परेशानी को हल करते हुए, GoGoA1 नमक एक कंपनी ने एक नई इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट बनाई है। यह किट किसी भी पुरानी ICE इंजन वाली मोटरसाइकिल में लगाई जा सकती है, और उसको इलेक्ट्रिक बना सकती है।

GoGoA1 की कन्वर्शन किट

इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट
इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट

GoGoA1 इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट को मोटरसाइकिल के पेट्रोल इंजन इंजन के जगह पे लगाई जाती है। जहा पे आपको इंजन की जगह के इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है, जो की एक बैटरी दवारा चलाई जाती है। इस बाइक में आपको इलेक्ट्रिक मोटर रियर व्हील पे माउंटेड की जाती है, जो की इस बाइक को टार्क और स्पीड देती है। इस बाइक में कन्वर्शन के दवारा रेगेनेरेटिवे कंट्रोलर भी लगाया जाता है, जो की मोटर के पावर आउटपुट को रेगुलेट कर ब्रैकिंग से ऊर्जा का उत्पादन करती है। इस किट में एक चार्ज इंडिकेटर भी देखने को मिल जाता है, जो की बैटरी लेवल और चार्जिंग स्टेटस को दिखता है।

इस किट के अंदर स्विच भी देखने को मिल जाता है, जो की बाइक में इलेक्ट्रिक पावर के सप्लाई को ऑफ या ऑन करने के काम आता है। इस किट में बैटरी और चार्ज एक बहुत ही अहम् पुर्जे है। GoGoA1 के किट में आपको अलग अलग किट अनुसार अलग अलग कैपेसिटी और वोल्टेज की बैटरी ग्राहक के जरुरत अनुसार देखने को मिल जाती है। इन बैटरी को अकसर मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक या इंजन की जगह पे लगाया जाता है। GoGoA1 आपको किट में फ़ास्ट या स्टैण्डर्ड दोनों ही चार्जर का विकल्प देती है।

इलेक्ट्रिक हीरो स्प्लेंडर

इलेक्ट्रिक हीरो स्प्लेंडर
इलेक्ट्रिक हीरो स्प्लेंडर

इलेक्ट्रिक हीरो स्प्लेंडर प्रोटोटाइप को अभी हाल ही में पुणे में टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। इस बात ने मार्किट में हचल मचा दी है। जिस मोटरसाइकिल को सड़को पे टेस्ट होते हुए देखा गया था, जो लाल रंग की टेम्पररी नंबर प्लेट के साथ देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक हीरो स्प्लेंडर में भी GoGoA1 की ही इलेक्ट्रिक किट लगाई गई थी, और फिर उसकी टेस्टिंग की गई थी। हीरो की स्पेलेंडर एक आइकोनिक मोटरसाइकिल है और उस मोटरसाइकिल का इलेक्ट्रिक अवतार का मार्किट में दिखना सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट के बिच मार्किट चचेरा का विषय बना दिया था।

मोटर और परफॉरमेंस

GoGoA1 की जो हाल फ़िलहाल की कन्वर्शन किट स्प्लेंडर में इस्तेमाल की गई थी। उस किट में आपको एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। यह मोटर 3.94 kw की पीक पावर और 2 kw की कंटीन्यूअस पावर पैदा करती है। और कंपनी दवारा ये भी बताया गया है की इस किट में इस मुजूदा मोटर से भी ज्यादा पावर मोटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा GoGoA1 अभी एक नई वाइट हब मोटर पे काम कर रही है, जो की टेस्टिंग के वक्त इस्तेमाल की गई मोटर से भी ज्यादा अधिक पावरफुल और एफ्फिसिएंट होगी ।

Leave a Comment