Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जल्द भारत में लांच

सुजुकी eWX

सुजुकी एक जापानीज ऑटोमेकर है, इन्होने अभी हाल ही में अपनी नई कांसेप्ट कार को जापान मोबिलिटी show 2023 में शोकेस किया है। यह कांसेप्ट कार का नाम eWX है, यह गाडी असल में एक मिनी wagon EV होगी, जो की WangoR मॉडल जैसी दिखाई देगी। eWX एक प्रैक्टिकल और फन तो ड्राइव EV होगी। eWX का मतलब है, “इलेक्ट्रिक वैगन X “, जहा पे X का मतलब होता है फन और प्रक्टिकलिटी।

आकर्षक डिज़ाइन

7 33
eWX

सुजुकी की eWX में आपको बोक्सी और लम्बा डिज़ाइन देख को मिल जाता है, यह डिज़ाइन काफी हद तक wagonR जैसा है, बस इसमें आपको कुछ मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक एलिमेंट देखने को मिल जायेंगे। eWX में आपको 3,395 mm की लम्बाई, 1475 mm की चौड़ाई और 1620 mm की उचाई देखने को मिल जाएगी। eWX में आपको कुछ ऐसे अनोखे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे, जो की इस EV को मार्किट में मौजूद बाकि अन्य SUV से अलग बनाएंगे।

परफॉरमेंस और रेंज

सुजुकी के तरफ से आने वाली eWX असल में एक आल इलेक्ट्रिक कार है। इस कार मैं आपको शानदार परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है। इस इलेक्ट्रिक कार में इस्तेमाल की जाने वाली मोटर या बैटरी के बारे में अभी तक सुजुकी ने कुछ नहीं बताया है। मारुती ने इस गाडी के रेंज का खुलासा करते हुए बताया, की इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 230 Km की शानदार रेंज देखने को मिल जाएगी।

कब होगी लांच

8 31
eWX

सुजुकी की eWX अभी हाल फ़िलहाल एक कांसेप्ट कार है, जो की अभी प्रोडक्शन में जाने के लिए तैयार नहीं है। हलाकि सुजुकी ने थोड़ी बहुत हिंट देते हुए बताया है, की eWX शायद से सुजुकी की नई wagonR के लिए एक लॉजिकल कदम हो सकती है। सुजुकी ने अपने प्लान को सबके सामने रखा है, जहा उन्होंने बताया है, की वो जल्द ही भारत में अपनी सभी लोकप्रिय ICE गाड़ियों को इलेक्ट्रिक अवतार में उतरेंगे। और सुजुकी की wagonR , इस कंपनी की सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैचबैक में से एक है, तो हो सकता है की eWX अब जल्द ही WagonR के इलेक्ट्रिक अवतार के रूप में मार्किट में दिखे।

यह भी देखिए: इस दिवाली Maruti Alto K10 मिलेगी कम कीमत व आसान EMI प्लान पर

Leave a Comment