भारत में हुई Ducati की नई बाइक लांच, जानिए कीमत व EMI प्लान

Ducati Scrambler full throttle

डुकाटी ने अभी हाल ही में भारतीय मार्किट के अंदर अपनी नई full throttle मोटरसाइकिल को लांच कर दिया है। अगर आप एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की स्पोर्टी परफॉरमेंस, क्लासिक स्टाइल और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ आये, तो आपके लिए Ducati Scrambler full throttle एक बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

डुकाटी Scrambler full throttle
डुकाटी Scrambler full throttle

full throttle मोटरसाइकिल को डुकाटी ने एक फ्लैट ट्रैक रेसिंग मोटरसाइकिल के तरह बनाया है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको सम्प गार्ड, लोअर हैंडलबार, शार्ट फ्रंट फेंडर, नो रियर फेंडर और लाल टैग वाले पहिये देखने को मिल जाते है। यह सभी डिज़ाइन एलिमेंट इस मोटरसाइकिल को एक असली ट्रैकर का करैक्टर देते है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको टर्मिग्नोनी होमलोगेटेड सीलेंसर देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल में परफॉरमेंस बढ़िया करने के साथ साथ इस मोटरसाइकिल को शानदार ट्रैक मोटरसाइकिल वाली आवाज़ भी देता है।

दमदार परफॉरमेंस

डुकाटी Scrambler full throttle
डुकाटी Scrambler full throttle

डुकाटी की स्क्रेम्ब्लेर full throttle के अंदर आपको 803 cc का एयर कूल्ड डेस्मोड्रोमिक L ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल में 73 hp की पावर 8,250 rpm पे और 60 Nm का टार्क 5,750 rpm पे पैदा करता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की हाइड्रोलिक स्लिपर क्लच के साथ आता है।

विशेषताविवरण
इंजन803 cc एयर कूल्ड डेस्मोड्रोमिक L ट्विन
पावर73 hp @ 8,250 rpm
टार्क60 Nm @ 5,750 rpm
गियरबॉक्स6 स्पीड, हाइड्रोलिक स्लिपर क्लच सहित

मॉडर्न फीचर्स और कीमत

डुकाटी की full throttle मोटरसाइकिल के अंदर आपको 4.3 इंच का TFT डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल में स्पीड,rpm,गियर, फ्यूल लेवल, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, क्लॉक और टेम्परेचर जैसी जानकारियों को दिखाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम (DMS) का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको कॉर्नरिंग ABS, डुकाटी ट्रैक्शन कण्ट्रोल और दो राइडिंग मोड जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। डुकाटी की यह शानदार मोटरसाइकिल भारत के अंदर ₹13.57 लाख रुपए की कीमत से मिलना शुरू हो जाती है ।

यह भी देखिए: जानिए Yamaha MT15 V2 की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

Leave a Comment