Ducati की ये एडवेंचर बाइक मिलेगी अब कम कीमत में

Ducati Multistrada V4 Rally

डुकाटी, एक इतालियन प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड है, यह कंपनी अपनी पावरफुल प्रीमियम स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। डुकाटी ने अभी हाल ही में भारतीय मार्किट के अंदर अपनी नई Multistrada V4 Rally मोटरसाइकिल को लांच कर दिया है। यह एक फ्लैगशिप लेवल की एडवेंचर मोटरसाइकिल है, जो की स्पोर्टी परफॉरमेंस के साथ साथ लम्बे सफर में कम्फर्ट का भी अनुभव कराती है।

Multistrada V4 Rally असल में मल्टीस्ट्राडा V4 S पे बेस्ड एक मोटरसाइकिल है, मल्टीस्ट्राडा V4 S को भारत के अंदर फेब्रुअरी 2021 में लांच किया था। हलाकि इस नए रैली वर्शन में आपको V4 S के मुकाबले कई सारे बड़े बदलाव देखने को मिल जाते है, जो की इस मोटरसाइकिल को ऑफ रोअडिंग राइडिंग और टूरिंग के लिए पहले से भी ज्यादा बेहतर बनाते है।

मॉडर्न फीचर्स

डुकाटी Multistrada V4 Rally
Ducati

इस गाडी में आपको 30 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है, जिसके कारण रैली वर्शन की रेंज स्टैण्डर्ड मॉडल से 35% ज्यादा बढ़ जाती है। इसके अलावा इसमें आपको टियूबलेस्स स्पोकेड व्हील देखने को मिल जाते है, जो की कास्ट व्हील से भी ज्यादा हलके और डियूराब्ले होते है। इस मोटरसाइकिल में आपको फ्रंट पे 19 इंच और रियर पे 17 इंच के पहिये देखने को मिल जाते है। डुकाटी मल्टीस्ट्राडा v4 रैली में आपको लम्बी विंडस्क्रीन भी देखने को मिल जाती है, जो की धूल और हवा से राइडर को बचती है।

दमदार परफॉरमेंस

डुकाटी Multistrada V4 Rally
Ducati

डुकाटी Multistrada V4 Rally एक दमदार मोटरसाइकिल है, इस बाइक के अंदर आपको वही इंजन देखने को मिल जाता है जो की मल्टीस्ट्राडा V4 S और V4 Granturismo में देखने को मिल जाता है। यह मोटरसाइकिल एक लिक्विड कूल्ड, 90 डिग्री V4 इंजन का इस्तेमाल करती है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 10500 RPM पे 170 bhp की पावर और 8750 RPM पे 121 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इसमें आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है, जो की स्लिपर क्लच और बाई डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर के साथ आता है।

विशेषताविवरण
इंजनV4 Granturismo
इंजन टाइपलिक्विड कूल्ड, 90-डिग्री V4
पावर170 BHP, 10,500 RPM
टॉर्क121 BHP, 8,750 RPM
गियरबॉक्स6 स्पीड, स्लिपर क्लच और दो-दिशा क्विक शिफ्टर सहित

किफायती कीमत

डुकाटी ने अपनी नई Multistrada V4 Rally को भारत के अंदर मत्र ₹ 29.72 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे लांच किया है, और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹30.02 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। डुकाटी की यह मोटरसाइकिल उन लोगो के लिए एक बढ़िया विक्लप हो सकती है, जो की अपने लिए एक अल्टीमेट एडवेंचर बाइक ढूंढ रहे हो, जो की स्पोर्टी परफॉरमेंस और बढ़िया ऑफ रोअडिंग क्षमताओं के साथ आये और साथ ही में आरामदायक सफर का अनुभव दे।

यह भी देखिए: जानिए Yamaha R15 V4 की कीमत व पूरा EMI प्लान

Leave a Comment