BYD Seal
BYD पूरी दुनिया में एक जानी मानी लीडिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी अनोखी आकर्षक डिज़ाइन वाली दमदार गाड़ियों के लिए जानी जाती है। BYD अब जल्द ही भारत के अंदर अपनी गाडी, BYD सील को लांच करने वाली है। BYD Seal असल में एक इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एग्जीक्यूटिव फास्टबैक सेडान है, जो की अपने साथ बेहेतरीन परफॉरमेंस, डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी लेके आएगी।
आकर्षक डिज़ाइन
BYD की seal गाडी में आपको ओसियन एस्थेटिक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की इस गाडी को डायनामिक, स्टाइलिश और दूर ही पहचान में अजय ऐसा लुक देगी। इस गाडी में आपको इसके बेहतेरीन डिज़ाइन के कारण 0.219 cd का ड्रैग केफीसिएंट देखने को मिल जायेगा, जो की इसे अभी हाल फ़िलहाल के सभी कॉम्पिटिटर से बहुत ही ज्यादा बढ़िया है।
बैटरी
BYD Seal में आपको इनोवेटिव CTB टेक्नोलॉजी वाली बैटरी देखने को मिल जाती है। इस गाडी में आपको इसकी ब्लेड बैटरी को पूरी गाडी की बॉडी में ही इंटेग्रटे कर रखा है। ऐसा करने से इस गाडी में आपको सैंडविच स्ट्रक्चर देखने को मिल जाता है। यह स्ट्रक्चर इस गाडी की सेफ्टी, स्टेबिलिटी, हैंडलिंग और परफॉरमेंस को बहुत ज्यादा बढ़िया कर देता है। इस गाडी में आपको एक बार चार्ज करने पे 700 Km की शानदार रेंज देखने को मिल जाएगी।
प्लेटफार्म, परफॉरमेंस, लांच थिति
BYD की Seal सेडान e प्लेटफार्म 3.0 पे बनाई जाएगी। इस गाड़ी में आपको आपको 8 इन 1 हाई एफिशिएंसी इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन देखने को मिल जायेगा। यह गाडी मत्र 3.8 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाएगी। इसके अलावा इस गाडी में आपको हाई क्वालिटी का ऑडियो सिस्टम भी देखने को मिल जायेगा। इस गाडी में जो इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स सीट का प्रयोग किया जायेगा वो इलेक्ट्रिक अडजस्टेबले और हीटिड फंक्शन के साथ देखने को मिल जाएगी। इस गाडी की लांच तिथि अभी तक BYD के तरफ से बताई नहीं गई है, परन्तु कुछ सूत्रों के अनुसार यह इलेक्ट्रिक गाडी भारत में इस साल 2023 के अंदर ही लांच कर दी जाएगी।
यह भी देखिए: Maruti Celerio को खरीदना हुआ और भी आसान, जानिए नए EMI प्लान