Citroen eC3, सिट्रोएन कंपनी की भारत में पहेली इलेक्ट्रिक कार

Citroen eC3

फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने हाल ही में भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eC3 लांच की है। eC3 एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर है जो एक बार चार्ज करने पर 350 Km की रेंज, एक स्पेसियस केबिन और एक स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आती है। इस ब्लॉग में, हम Citroen eC3 की विशेषताओं और कीमत के बारे में जानेंगे।

आकर्षक डिज़ाइन

Citroen eC3
Citroen eC3

Citroen eC3 को भी उसी प्लेटफार्म पे बनाया गया है, जिसपे की C3 को बनाया गया था। परन्तु इसमें कुछ बड़े बदलाव किये गए है, जिसके कारण इस प्लेटफार्म पे इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन का इस्तेमाल संभव हो पाया है। eC3 में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिलता है। इस गाडी में आपको ड्यूल टोन बॉडी देखने को मिल जाती है, जो की LED हेडलाइट, बड़ी ग्रिल और स्प्लिट रियर विडो जैसे फीचर्स के साथ आती है। इसके लावा इसमें आपको शार्क फिन एंटीना, 3D इफ़ेक्ट टेल लाइट और एयर बुम्प पैनेल दरवाजो पे देखने को मिल जाते है।

मॉडर्न फीचर्स

eC3 कार में आपको स्पेसियस व आरामदायक इंटीरियर देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको 5 सीटर कैपेसिटी, 300 लीटर की बूट स्पेस और पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। eC3 इलेक्ट्रिक कार में आपको 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की एप्पल कार प्ले और एन्ड्रियड ऑटो के सपोर्ट के साथ आता है। इस गाडी में आपको छे एयर बैग, ABS EBD ESP हिल स्टार्ट असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है।

पावर व परफॉरमेंस

Citroen eC3
Citroen eC3

Citroen eC3 एक दमदार व पावरफुल इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में आपको 50 kwh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। इस बाड़ी बैटरी के कारण इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 320 Km की रेंज देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको 100 kw की इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है, जो की इस गाडी में 136 PS की पावर पैदा करती है। Citroen eC3 में आपको 150 Kmph की टॉप स्पीड दी गई है, और यह इलेक्ट्रिक कार मत्र 9 सेकंड में 0 से 100 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

Citroen कंपनी भारत में शुरू से ही अपनी गाड़ियों में बढ़िया परफॉरमेंस व शानदार फीचर्स के लिए बहुत ज्यादा पसंद करी जा रही है। Citroen eC3 में भी आपको एहि सब चीज़े बेहद ही किफायती दाम पे देखने को मिल जाती है। इस गाडी को citroen कंपनी ने भारत में मत्र 11.50 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पे लांच किया है। इस गाडी के टॉप वैरिएंट की कीमत भी मत्र 12.43 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी इस गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते अब इस इलेक्ट्रिक गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यडाउनपेमेंटEMI (60 महीने)
eC3 लाइव₹ 11.50 लाख₹ 1.30 लाख₹ 24,840
eC3 फील₹ 12.13 लाख₹ 1.27 लाख₹ 24,241
eC3 फील वाईब पैक₹ 12.53 लाख₹ 1.21 लाख₹ 22,976
eC3 फील वाईब पैक ड्यूल टोन₹ 12.68 लाख₹ 1.34 लाख₹ 25,619

Leave a Comment