जानिए Citroen C3 Aircross के भारत में वैरिएंट व कीमत

Citroen C3 aircross

Citroen एक जानी मानी फ्रेंच ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी भारत में अपनी डयनमिक एंट्री के लिए अभी काफी ज्यादा चर्चा में है। Citroen कंपनी दुनिया भर में अपनी परफॉरमेंस व फीचर से भरी गाड़ियों के लिए जानी जाती है। Citroen कंपनी ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई Citroen C3 Aircross को लांच किया था। यह एक मिड साइज SUV है, जो की अपने आकर्षक डिज़ाइन व फीचर से भरे वैरिएंट्स के लिए भारत के अंदर बहुत तेज़ी से लोकप्रियता हासिल कर रही है।

1. यू वैरिएंट

Citroen C3 Aircross
Citroen C3 Aircross

Citroen कंपनी ने भारत में अपना सफर Citroen C3 ऐरक्रॉस से शुरू किया है, इस गाडी के बेस मॉडल को सिट्रोएन कंपनी “यू” नाम से बुलाती है। Citroen C3 aircross का बेस वैरिएंट भारत में मत्र 9.99 लाख रुपए की कीमत पे आता है। इस वैरिएंट में आपको 5 सीटर कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिल जाता है। इस वैरिएंट में भले ही आपको सिट्रोएन C3 के सरे फीचर्स देखने को न मिले, परन्तु फिर भी इसमें आपको सारे जरुरी फीचर्स दिए गए है।

अपनी कीमत के हिसाब से यह गाडी भारतीय मार्किट में एक बहुत ही बढ़िया विक्लप बनके सामने आती है। इसके अंदर आपको LED DRLs, रूफ रेल और एलाय व्हील जैसे फीचर्स देखने को नहीं मिलते है। परन्तु इसमें आपको कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबले ORVMs और 7 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें आपको फ्रंट में ड्यूल एयर बैग, ABS, EBD, TPMS और हिल होल्ड कण्ट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए है।

2. Plus वैरिएंट

Citroen C3 Aircross
Citroen C3 Aircross

जिन भी ग्राहक Citroen C3 ऐरक्रॉस के यू वैरिएंट को देख खुश नहीं है, जिनको यू वैरिएंट से थोड़े और ज्यादा फीचर्स चाइये पर ज्यादा महंगी कीमत पे नहीं, तो उनके लिए ” प्लस ” वैरिएंट के बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकता है। इस वैरिएंट की कीमत 11.40 लाख रुपए है, और इसमें आपको 5 सीटर व 7 सीटर का लेआउट देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको LED DRLs, रूफ रेल, ड्यूल टोन इंटेरिरो और 10.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। इसमें दिया गया इंफोटाइमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले व एन्ड्रियड ऑटो के सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको 4 स्पीक व कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलती है।

3. Max वैरिएंट

Citroen C3 Aircross
Citroen C3 Aircross

Citroen C3 aircross के टॉप वैरिएंट “MAX” की कीमत 12 लाख रुपए है। इस वैरिएंट में आपको बेहतरीन लक्ज़री व स्टाइल का कॉम्बिनेशन देखने को मिटा है। इस वैरिएंट के अंदर आपको डायमंड कट एलाय व्हील, शार्क फिन ऐन्टेना, फ्रंट फोग लैंप, लेदर व्राप्पेड स्टीयरिंग व्हील, अडजस्टेबले रियर हेडरेस्ट जैसे कई सारे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस मैक्स वैरिएंट में आपको 7 सीटर व 5 सीटर दोनों का विक्लप दिया गया है।

यह भी देखिए: अब Tata Altroz मिलगे कम डाउन पेमेंट व EMI पर

Leave a Comment