अब Hyundai Verna को खरीदना हुआ आसान, जानिए EMI प्लान

Hyundai Verna

अगर आप आपके लिए एक ऐसी कार की तलाश कर रहे है, जो की स्टाइल, कम्फर्ट, परफॉरमेंस और सेफ्टी के शानदार कॉम्बिनेशन के साथ आये। आपके लिए हुंडई verna एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। हुंडई verna एक 5 सीटर सेडान है, जो की भारत में 2006 में पहेली बार लांच हुई थी। इस कार जो लेटेस्ट वर्शन है, उसको भारत में 2020 में लांच किया गया था। इस कार में आपको कई कई सारे बढ़िया फीचर्स और परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

हुंडई verna
हुंडई verna

हुंडई verna एक स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन वाली कार है, जो की स्पोर्टी और प्रीमियम लुक के साथ आती है। इस कार में आपको फ्रंट में बड़ी कैस्केडिंग ग्रिल, LED हेडलैंप, फोग लैंप और DRLs जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते है । इसके अलावा इस कार में आपको साइड प्रोफाइल में कूपे जैसी silhouette शार्प लिए और कर्व के साथ देखने को मिल जाती है। इस कार के रियर में आपको आकर्षक LED टेल लैंप क्लस्टर, क्रोम गार्निश और ड्यूल टिप मफलर देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको सनरूफ, 16 इंच के डायमंड कट एलाय व्हील और शार्क फिन ऐन्टेना भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

हुंडई verna
हुंडई verna

हुंडई verna एक पावरफुल सेडान कार है। इस कार में आपको दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का विकल्प देखने को मिल जाता है। जहा पे इस गाडी के पेट्रोल इंजनो में से एक 1.5-litre MPi इंजन है, जो की इस गाडी में 113 bhp की पावर और 144 Nm का टार्क पैदा करता है। वही इस गाडी में दिया गया 1.5-litre टर्बो चार्ज GDi इंजन इस कार में 158 bhp की पावर और 253 Nm का टार्क पैदा करता है।

इस कार में आपको डीजल इंजन देखने को मिल जाता है, वो एक 1.5-litre का CRDi इंजन है। यह इंजन इस कार में 113 bhp की पावर और 250 Nm का टार्क पैदा करता है। इस गाडी में आपको पेट्रोल इंजन के लिए 6 स्पीड मनुआ, CVT और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है, वही इस कार में डीजल इंजन के लिए आपको 6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

मॉडलहुंडई Verna
पेट्रोल इंजन 11.5-litre MPi, 113 bhp, 144 Nm
पेट्रोल इंजन 21.5-litre टर्बो चार्ज GDi, 158 bhp, 253 Nm
डीजल इंजन1.5-litre CRDi, 113 bhp, 250 Nm
ट्रांसमिशनपेट्रोल – 6 स्पीड मैन्युअल, CVT, 7 स्पीड DCT
डीजल – 6 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड आटोमेटिक

किफायती कीमत

हुंडई कंपनी अपनी सभी गाड़ियों को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत लांच करती आरही है। हुंडई की verna भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस कार की कीमत भारत में मत्र ₹10.96 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹17.38 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा इस कार के लिए हुंडई ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)डाउनपेमेंट (10%)EMI (60 महीने @ 10.5%)
EX₹ 10,96,500₹ 1,38,650₹ 21,211
S₹ 11,75,500₹ 1,50,550₹ 23,126
SX₹ 12,68,500₹ 1,61,850₹ 25,119
SX IVT₹ 13,81,000₹ 1,76,100₹ 27,537
SX Opt₹ 14,19,000₹ 1,81,900₹ 28,357
SX Turbo₹ 14,35,000₹ 1,83,500₹ 28,698
SX Opt Turbo₹ 15,39,000₹ 1,96,900₹ 30,930
SX Turbo DCT₹ 15,47,000₹ 1,97,700₹ 31,106
SX Opt IVT₹ 15,57,500₹ 1,99,750₹ 31,328
SX Opt Turbo DCT₹ 16,64,000₹ 2,12,400₹ 33,619

यह भी देखिए: Tata Harrier पर मिलेगी भरी छूट, जानिए ऑफर और नई कीमत

Leave a Comment