खरीदें Maruti Alto K10 मात्र ₹7000 रुपए की EMI पर

Maruti Alto K10

अगर आप इस समय एक छोटी और इकोनोमिकल कार की तलाश में है, जो की भारतीय सड़को पे मिलने वाले ट्रैफिक में बढे ही आराम से चली जा सके और साथै ही कम से कम जगह पे पार्क भी करी जा सके तो, आपके लिए मारुती की Alto K10 एक बहुत ही बढ़िया गाड़िया हो। मारुती जो की एक भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी भारत के अंदर अपनी बढ़िया फीचर्स वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है, जो की आपको बेहद ही किफायती दाम में भारत के मार्किट में देखने को मिल जाती है।

शानदार डिज़ाइन

Maruti Alto K10
Maruti Alto K10

मारुती Alto K10 भारत में पहेली बार 2012 में लांच करी गई थी, इस कार को मारुती कंपनी उनकी आइकोनिक मारुती 800 के रिप्लेसमेंट के तौर पे भारत में लेके आती है। फिर Alto K10 को 2014 में एक नया फेसलिफ्ट वैरिएंट भी दिया गया, जहा पे इसके डिज़ाइन में कई सारे बड़े बदलाव देखने को मिले थे। आज 2023 के समय में जो नई मारुती Alto K10 देखने को मिल जाती है, इसमें आपको नई सिंगल पीस ग्रिल देखने को मिल जाती है , जो की हलोजन हेडलैंप के साथ आती है, इसके अल्वा इसमें आपको चौड़ी LED टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा मारुती आल्टो k10 में आपको स्लोपिंग रूफलाइन, बड़ा रियर स्पोइलर और फेंडर माउंटेड टर्न इंडिकेटर जैसे कई सारे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है।

मॉडर्न फीचर्स

मारुती Alto k10 में आपको बढ़िया डिज़ाइन के साथ साथ मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को एक प्रैक्टिकल और आरामदायक कार बनाते है। इस गाडी में आपको काले रंग के थीम का इंटीरियर देखने को मिल जाता है, जहा पे आपको सिल्वर एक्सेंट देखने को मिलते है। इस बढ़िया हैचबैक के अंदर आपको तीन स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील, सर्कुलर AC वेंट, और पावर विंडो जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस गाडी में आपको एक 7 इंच की टचस्क्रीन भी देखने को मिल जाती है, जो की स्मार्टफोन नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USD और AUX पोर्ट जैसे फीचर्स लेके आती है।

पावर व परफॉरमेंस

Maruti Alto K10
Maruti Alto K10

मारुती की इस हैचबैक के अंदर कंपनी ने 988 cc का तीन सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया है, जो की 66 bhp की पावर और 90 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ ग्राहक अपने लिए, 5 स्पीड मैन्युअल या 5 स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स में से किसी भी एक का चयन कर सकते है। इसके अल्वा मारुती आल्टो K10 में आपको एक CNG पॉवरट्रेन का भी विक्लप देखने को मिल जाता है, जहा आपको CNG वैरिएंट में 56 bhp की पावर और 78 Nm का पीक टार्क देखने को मिलता है।

अगर माइलेज की बात करी जाये तो पेटरल में आपको 24.39 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है , वही CNG के अंदर आपको 33.85 km/kg की माइलेज दी गई है। इस गाडी में पेट्रोल वैरिएंट में 35 लीटर का फ्यूल टैंक और CNG वैरिएंट में 60 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। आल्टो K10 का पेट्रोल वैरिएंट मत्र 4.7 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार भी पार कर जाता है, और वही CNG वाला वैरिएंट यह काम को 5.8 सेकंड में पूरा करता है।

किफायती कीमत

मारुती की Alto K10 को भारत के अंदर मत्र 3.99 lakh रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे लांच किया गया है। यह कीमत इसके बेस वैरिएंट की है अगर आप टॉप वैरिएंट की ओर जाते है, तो वह आपको इसकी कीमत मत्र 5.96 लाख रुपए पड़ेगी। मारुती ने अपनी इस कार को और भी ज्यादा किफायती बनाते हुए अब इसके लिए कुछ नए EMI प्लान भी लांच करे है, जिसके चलते इसको खरीद पाना अब और भी ज्यादा आसान हो गया है। जहा आप मत्र ₹1,03,390 रुपए की डाउन पेमेंट कर इस गाडी को ₹7,202 रुपए की EMI पे खरीद सकते है।

डाउन पेमेंटEMI ₹
₹1,03,390₹7,202
₹73,390₹7,840
₹63,390₹8,052

यह भी देखिए: Hyundai Exter मिलेगी केवल ₹11,000 की शुरुवाती EMI पर

Leave a Comment