Volvo की C40 Recharge और XC40 Recharge में से कोनसी है ज्यादा बढ़िया इलेक्ट्रिक कार

वॉल्वो XC40 Recharge vs C40 Recharge

वॉल्वो एक जाना माना ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी दुनिया भर में अपनी बढ़िया गाड़ियों के लिए जानी जाती है। जहा इनकी गाड़ियों में आपको बढ़िया सेफ्टी फीचर्स व परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। दुनिया भर में इलेक्ट्रिक मार्किट को तेज़ी से बढ़ता देख अब बाकि ऑटोमोबाइल कंपनियों के तरह, वॉल्वो भी अपना ध्यान इलेक्ट्रिक गाड़ियों के तरफ ला रही है।

वॉल्वो कंपनी ने हाल ही में 2022 के अंदर अपनी पहेली इलेक्ट्रिक गाडी XC40 रिचार्ज को भारत के अंदर लांच किया था। 2023 की बात करे तो हल ही में इस कंपनी ने अभी अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार C40 रिचार्ज को भारतीय मार्किट में लांच किया है। यह दोनों ही मॉडल वॉल्वो के कॉम्पैक्ट मॉडुलर आर्किटेक्चर (CMA) प्लेटफार्म पर बनाये गए है, परन्तु दोनों ही गाड़ियों में कुछ ऐसे फीचर्स है जो दोनों को ही एक दूसरे से अलग बनाते है। आइये जानते है की इन दोनों ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों में से कोन सी गाडी ज्यादा बढ़िया है।

पावर व परफॉरमेंस

Volvo XC40 Recharge and C40 Recharge
Volvo XC40 Recharge and C40 Recharge

वॉल्वो की C40 रिचार्ज और XC40 रिचार्ज दोनों ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आपको, ड्यूल मोटर सेटअप देखने को मिल जाता है। इस ड्यूल मोटर सेटअप में हर एक एक्सेल पे मोटर लगाई गई है। इस पावरफुल सेटअप के कारण यह दोनों ही गाड़ियों के अंदर आपको 402 bhp की पावर व 660 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है। अगर दोनों ही मॉडल की बैटरी क्षमता की बात करी जाये, तो वो भी आपको एक जैसी ही देखने को मिल जाती है। इन दोनों ही गाड़ियों में आपको 78 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की 150 Kw की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

Volvo C40 रिचार्ज मत्र 4.7 सेकंड में 0 से 100 kmph की टॉप स्पीड पा लेती है, और इस गाडी में आपको 180 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा यह कार 1800 kg तक के वजन को टो भी कर सकती है। volvo C40 रिचार्ज के अंदर आपको 530 km की बढ़िया रेंज एक सिंगल चार्ज में देखने को मिल जाती है।

वही अगर बात करी जाये वॉल्वो की XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार की तो, इस गाडी के अंदर आपको 180 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है और यह कार मत्र 4.9 सेकंड के अंदर 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार पर जाती है। इस गाडी के अंदर आपको 900 kg की टो क्षमता देखने को मिल जाता है। इसके अल्वा वॉल्वो की XC40 रिचार्ज में आपको एक बार चार्ज करने पर 418 km की बढ़िया रेंज देखने को मिल जाती है।

मॉडलवोल्वो C40 रिचार्जवोल्वो XC40 रिचार्ज
इलेक्ट्रिक मोटर्सदो इलेक्ट्रिक मोटर्स (प्रत्येक पासे एक)दो इलेक्ट्रिक मोटर्स (प्रत्येक पासे एक)
पावर 402 bhp402 bhp
टॉर्क660 Nm660 Nm
बैटरी पैक78 kwh78 kwh
फास्ट चार्जिंग150 kw150 kw
एक्सलरेशन (0-100 kmph)4.7 सेकंड्स4.9 सेकंड्स
शीर्ष गति180 kmph180 kmph
टोइंग क्षमता1,800 किलोग्राम तक 900 किलोग्राम तक
दावा की गई रेंज530 किलोमीटर 418 किलोमीटर

कीमत

Volvo XC40 Recharge and C40 Recharge
Volvo XC40 Recharge and C40 Recharge

वॉल्वो C40 रिचार्ज की भारतीय मार्किट में शुरवाती कीमत मत्र 61.25 लाख रुपए एक्स शोरूम है। भारत के अंदर वॉल्वो की ये गाडी इलेक्ट्रिक कूपे जैसे Kia EV6 और हुंडई की Ioniq 5 को तकर देगी। वही अगर वॉल्वो XC40 रिचार्ज की बात करे, तो भारत के अंदर इसकी शुरवाती कीमत मत्र 59.90 लाख रुपए एक्स शोरूम है। भारतीय मार्किट में यह इलेक्ट्रिक कार, मेरसेदेज़ बेंज EQA और ऑडी Q4 etron जैसी कॉम्पैक्ट SUV को टककर देगी।

निष्कर्ष

वॉल्वो की C40 रिचार्ज और XC40 रिचार्ज दोनों ही बढ़िया इलेक्ट्रिक गाड़िया है, पर अगर आप एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार ढूंढ रहे है जो ध्यमिक और फ्यूचरिस्टिक लुक के साथ आये, और लम्बी रेंज दे, तो ऐसे में आपके लिए वॉल्वो C40 रिचार्ज एक बढ़िया विक्लप होगी। पर अगर आपको एक स्पेसियस और प्रैक्टिकल SUV चाइये जो थोड़ी किफायती कीमत पे देखने को मिले, तो आपके लिए वॉल्वो XC40 रिचार्ज के बढ़िया विक्लप साबित होगी।

यह भी देखिए: किफायती कीमत पर लांच होगी भारत में ये सुपरबाइक

Leave a Comment