Bajaj Avenger बाइक की डिटेल, कीमत व नए EMI प्लान

Bajaj Avenger मोटरसाइकिल

अगर आप भी आपके लिए एक ऐसी क्रूजर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की स्टाइल, कम्फर्ट और परफॉरमेंस का बढ़िया ब्लेंड लेके आये और साथ ही किफायती भी हो, तो आपके लिए बजाज Avenger मोटरसाइकिल बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है। बजाज Avenger असल में बजाज ऑटो के तरफ से आने वाली एक क्रूजर मोटरसाइकिल है, जो की कावासाकी एलिमिनेटर से प्रेरित होक बनाई गई है। बजाज एवेंजर के भारत में तीन मॉडल उपलब्ध है : स्ट्रीट 160, क्रूज 220 और स्ट्रीट 220। यह तीनो ही मॉडल अपने अपने कुछ अनोखे फीचर्स और डिज़ाइन एलिमेंट्स के साथ देखने को मिल जाते है।

1. बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160
बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160

बजाज Avenger स्ट्रीट 160, बजाज ऑटो के तरफ से आने वाली सबसे ज्यादा बजट फ्रेंडली और सस्ती क्रूजर मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 160 cc का BS6 इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी में 14.79 bhp की पावर और 13.7 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। और यह मोटरसाइकिल 45 Kmpl तक की माइलेज बड़े ही आराम से देदेती है।

2. बजाज एवेंजर क्रूज 220

बजाज एवेंजर क्रूज 220
बजाज एवेंजर क्रूज 220

बजाज Avenger क्रूज 220, बजाज ऑटो की सबसे ज्यादा लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली मॉडल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 220 cc का BS6 इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 18.76 bhp की पावर और 17.55 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल के अंदर भी आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। 220 cc का पावरफुल इंजन होते हुए भी यह मोटरसाइकिल बड़े ही आराम से 40 kmpl का माइलेज देदेती है।

3. बजाज एवेंजर स्ट्रीट 220

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 220
बजाज एवेंजर स्ट्रीट 220

बजाज Avenger स्ट्रीट 220, बजाज ऑटो के तरफ से आने वाली सबसे ज्यादा स्पोर्टी और एग्रेसिव एवेंजर मोटरसाइकिल है। इस गाडी में भी आपको बजाज का वही इंजन देखने को मिल जाता है, जो की आपको क्रूज 220 में देखने को मिलता है। परन्तु इस गाडी में आपको कुछ अलग टोनिंग और एग्जॉस्ट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल में पहले से भी ज्यादा परफॉरमेंस और साउंड पैदा करता है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यऑन रोड मूल्यEMI डाउनपेमेंट
स्ट्रीट 160₹ 1.16 लाख₹ 1.42 लाख₹ 4,888₹ 28,493
क्रूज 220₹ 1.43 लाख₹ 1.69 लाख₹ 5,819₹ 33,736
स्ट्रीट 220₹ 1.43 लाख₹ 1.69 लाख₹ 5,819₹ 33,736

यह भी देखिए: ₹4200 की EMI पर घर लाएं ये फास्ट इलेक्ट्रिक बाइक

Leave a Comment