Contents
Royal Enfield Shotgun 650 मोटरसाइकिल
रॉयल एनफील्ड भारत की सबसे ज्यादा आइकोनिक व लोकप्रिय मोटरसाइकिल ब्रांड है। इस कंपनी को दुनिया भर में इनकी क्लासिक व रेट्रो स्टाइल पावरफुल मोटरसाइकिल के लिए बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। रॉयल एनफील्ड कंपनी की 650 CC के रेंज में इंटरसेप्टर 650 कॉन्टिनेंटल GT 650 और सुपर मेटेओर 650 जैसी मोटरसाइकिल की शानदार सफलता को देख अब, रॉयल एनफील्ड इस सेगमेंट में अपनी नई मोटरसाइकिल निकलने का सोची है।
रॉयल एनफील्ड अब तैयार है उनकी नई 650 cc की मोटरसाइकिल, शॉटगन 650 को भारत में लांच करने के लिए। Shotgun 650 एक क्रूजर स्टाइल बाइक होने वाली है, जो की SG650 कांसेप्ट पे आधारित होगी, इस कांसेप्ट बाइक को रॉयल एनफील्ड ने 2021 के EICMA इवेंट में मिलान, इटली के अंदर शोकेस किया है। रॉयल एनफील्ड की Shotgun 650 मोटरसाइकिल कावासाकी की वालकैन S और हार्ले डैविडसन स्ट्रीट 750 मोटरसाइकिल से भारतीय मार्किट में मुकाबला करेगी।
डिज़ाइन व फीचर्स
रॉयल एनफील्ड Shotgun 650 एक बुबेर स्टाइल बाइक होगी, जो की लौ और लम्बे स्टान्स के साथ आएगी। इस गाडी में आपको सिंगल सीट कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसमें आपको राउंड हेडलैंप, टेअर ड्राप आकर का फ्यूल टैंक, चोप्पड़ रियर फेंडर, चौड़े हैंडल बार, ट्विन पी शूटर एक्सहोएस्ट जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको एलाय व्हील और LED टेल लाइट भी देखने को मिलेगी।
पावरफुल परफॉरमेंस
रॉयल एनफील्ड Shotgun 650 एक पावरफुल मोटरसाइकिल होगी, इस बाइक में आपको 648 cc का एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड, पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिलेगा। यह इंजन Shotgun 650 मोटरसाइकिल में 48 PS की पावर और 52 NM का टार्क पैदा करेगा। इसके अलावा इसमें आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी दिया जायेगा, जो की एडवांस स्लिपर क्लच टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। शॉटगन 650 में आपको इस शानदार इंजन के कारण स्मूथ व रिफाइंड परफॉरमेंस देखने को मिलेगी।
क्या होगी कीमत
रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर शुरू सी ही एक प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड के तौर पे स्तापित है। इस कंपनी की गाड़ियों में आपको प्रीमियम फीचर्स, परफॉरमेंस और डिज़ाइन एक प्रीमियम कीमत पे देखने को मिल जाते है। रॉयल एनफील्ड की आने वाली Shotgun 650 की कीमत को लेके अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी बताई नहीं गई है, परन्तु कुछ सूत्रों के अनुसार इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत में 3.25 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी।
यह भी देखिए: केवल ₹25,000 की कीमत पर मिलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर