MX Moto M16 बाइक हुई भारत के अंदर लांच, जानिए कीमत और फीचर्स

MX Moto M16

भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्किट बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ता चला जा रहा है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड दिन प्रति दिन बढ़ती ही चली जा रही है। इस बड़ी डिमांड को देख अब भारत के अंदर कई सारे नए स्टार्टअप और पुरानी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कम्पनिया अपनी अपनी नई EVs को भारत के अंदर लांच कर रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में भी भारत के अंदर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्किट बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ा है।

भारत के अंदर इस वक्त MX moto नमक एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप ने अपनी नई M16 इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल को भारत के अंदर लांच कर दिया है। इस बाइक को भारत के अंदर इस वक्त बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस बाइक में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, क्रूजर मोटरसाइकिल का डिज़ाइन और कम्फर्ट देखने को मिल जाता है। अगर आप भी आपके लिए एक नई इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल लेने की तैयारी में है, तो यह बाइक आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

MX Moto M16
MX Moto M16

MX moto M16 में आपको क्लासिक क्रूजर मोटरसाइकिल का डिज़ाइन देखें को मिल जाता है। इस बाइक में आपको लौ स्लुंग स्टान्स, स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक और आरामदायक राइडिंग पोस्चर देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको स्टेप्पेड सिंगल पीेछे सीट बैकरेस्ट के साथ देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको हेडलाइट में मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको अनोखा LED सेटअप देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

MX Moto M16
MX Moto M16

MX moto M16 में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 4 KW की पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 3.96 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 140 Nm का पीक टार्क 580 rpm पे देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 200 Km तक की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है। यह बाइक मत्र 3 घंटे में 0 से 90% तक चार्ज हो जाती है।

पैरामीटरमान
पीक पावर4 किलोवॉट
बैटरी क्षमता3.96 किलोवॉट-घंटा
पीक टॉर्क140 Nm @ 580 rpm
रेंज200 किलोमीटर
चार्जिंग समय3 घंटे (0 से 90%)

किफायती कीमत

MX moto M16 अभी भारत के अंदर केवल एक सिंगल वैरिएंट में ही उपलब्ध है। इस बाइक को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव दाम पे लांच किया गया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.98 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर कॉमकी की रेंजर मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है। इस बाइक में आपको परफॉरमेंस, कम्फर्ट, हैंडलिंग और डिज़ाइन का शानदार मेल देखने को मिल जाता है।

यह भी देखिए: बजाज पल्सर NS200 को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment