Bajaj Pulsar NS200 अब मिलेगी इतनी सस्ती कीमत पर, जानिए पूरा EMI प्लान

बजाज की पल्सर NS200

बजाज भारत की एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी लौ मेंटेनन्स मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। बजाज की पल्सर सीरीज भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। यह सीरीज भारत के अंदर अपने स्पोर्टी लुक और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। बजाज पल्सर NS200 भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। यह मोटरसाइकिल भारत में एक पावरफुल इंजन और आकर्षक स्टाइलिंग के साथ आती है।

आकर्षक डिज़ाइन

बजाज की पल्सर NS200
बजाज की पल्सर NS200

बजाज पल्सर NS200 में आपको शार्प और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह बाइक एक सिंगल पोड हेडलाइट के साथ आती है। इस हेडलाइट में आपको ट्विन इंटीग्रेटेड DRLS भी देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है, जो की 3D लोगो और श्रॉड्स के साथ आता है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्प्लिट स्टाइल सीट, टू पीेछे पिल्लिओं ग्रैब रेल, अंडर बेल्ली एग्जॉस्ट और 17 इंच के एलाय व्हील जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल 8 आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : ग्रेफाइट ब्लैक, मिराज वाइट, वाइल्ड रेड, बर्न्ट रेड, पेवटर ग्रे, प्लाज्मा ब्लू फ़ीरी येलो और मैटेलिक पर्ल वाइट। यह मोटरसाइकिल भारत के नादर अनेक फीचर्स के साथ भी आती है। जो की इस मोटरसाइकिल को मॉडर्न और आरामदायक बनाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको उपसीडे डाउन फ्रंट फोर्क देखने को मिल जाते है, जो की कन्वेंशनल टेलीस्कोपिक यूनिट की जगह पे आते है।

दमदार परफॉरमेंस

बजाज पल्सर NS200 एक थ्रिलिंग और एक्सहिलरेटिंग राइडिंग अनुभव देने वाली मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको पावरफुल और रेस्पॉन्सिव इंजन देखने को मिल जाता है। यह मोटरसाइकिल मत्र 9.8 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 136 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। यह मोटरसाइकिल 113.9 kW/t के पावर तो वेट रेश्यो के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 168 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस और 1363 mm का अच्छा व्हील बेस देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
इंजन साइज199 cc
एक्स्लरेशन0 से 100 kmph में 9.8 सेकंड
टॉप स्पीड136 kmph
पावर तो वेट रेश्यो113.9 kW/t
ग्राउंड क्लीयरेंस168 mm
व्हील बेस1363 mm

किफायती कीमत

बजाज कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी मोटरसाइकिलो को किफायती कीमत और आकर्षक ऑफर्स के साथ निकलती आरही है। इस कंपनी ने भारत के अंदर अपनी बजाज पल्सर NS200 को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,42,055 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,50,686 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटकीमत EMI (36 महीने @ 10%)डाउन पेमेंट (10%)
STD 2023₹ 1.49 लाख₹ 4,996₹ 14,900
ड्यूअल चैनल एबीएस₹ 1.59 लाख₹ 5,336₹ 15,900

यह भी देखिए: Yamaha की सुपर फास्ट बाइक होगी भारत में लांच, इतनी कम कीमत ने उड़ए सबके होंश

Leave a Comment