मात्र ₹5,900 की EMI पर खरीदें Bajaj की सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल

बजाज डोमिनार 250

बजाज डोमिनार 250 एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर मार्च 2020 में लांच किया गया था। यह मोटरसाइकिल असल में बजाज की डोमिनार 400 का ही एक छोटा वर्शन है। बजाज डोमिनार 400 एक प्रीमियम टूरिंग मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको कमाल का राइडिंग एक्सपीरियंस देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों है बजाज डोमिनार 250 इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

बजाज डोमिनार 250
बजाज डोमिनार 250

बजाज डोमिनार 250 में आपको वैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जैसा की डोमिनार 400 मै देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको हलाकि कुछ छोटे मोटे नए एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है, जो की इस मोटरसाइकिल को बजाज डोमिनार 400 से अलग बनाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको मस्कुलर और एग्रेसिव लुक देखने को मिल जाते है। यह मोटरसाइकिल स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक,, स्प्लिट सीट, ट्विन बैरल एग्जॉस्ट और फुल LED हेडलैंप जैसे फीचर्स के साथ आती है।

इस मोटरसाइकिल में पको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है। यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्पीड, ट्रिप, सर्विस जैसी अन्य जानकारी को दिखता है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्मार्ट चाबी का फीचर भी दिया गया है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर तीन आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : ब्लैक, रेड और येलो जो की सिल्वर के एक्सेंट के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 180 kg का कर्ब वजन और 13 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

बजाज डोमिनार 250 में आपको स्मूथ और रिफाइंड परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्लीएंट स्टार्ट सिस्टम और eSP टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। यह मोटरसाइकिल में आपको 8500 rpm पे 26.63 bhp की पावर और 6500 rpm पे 23.53 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर छे स्पीड के गियरबॉक्स के साथ आती है, जो की स्लिपर क्लच सिस्टम के साथ आता है।

पैरामीटरविवरण
इंजन साइज250 cc
पावर26.63 bhp
टार्क23.53 Nm
गियरबॉक्सछे स्पीड, स्लिपर क्लच सिस्टम

किफायती कीमत

बजाज डोमिनार 250 को भारत के अंदर बजाज ने बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। बजाज की डोमिनार सीरीज इस कंपनी की प्रीमियम और हाई परफॉरमेंस स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सीरीज है। बजाज की डोमिनार 250 आपको भारत के अंदर मत्र ₹1.83 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल भारत में यामाहा FZ25, सुजुकी Gixxer 250 और KTM 250 जैसी अन्य मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है।

डाउन पेमेंटऋण राशिEMI (36 महीने)
₹ 11,204₹ 2,12,871₹ 7,687
₹ 21,607₹ 1,94,461₹ 6,235
₹ 20,636₹ 1,85,729₹ 5,894

यह भी देखिए: अब केवल ₹5,600 की EMI पर मिलेगी Yamaha की सुपर फास्ट बाइक, जानिए डिटेल

Leave a Comment