अब केवल ₹5,600 की EMI पर मिलेगी Yamaha की सुपर फास्ट बाइक, जानिए डिटेल

Yamaha R15 V4 बाइक

Yamaha मोटर कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही उनकि परफॉरमेंस और इनोवेशन से भरी टू व्हीलर के लिए जानी जाती है । यामाहा एक जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की Yamaha R15 बाइक सीरीज भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। Yamaha ने कुछ समय पहले अपनी इस सीरीज में यामाहा R15 V4 को जोड़ा था। यह असल में R15 नाम की लीजेंडरी बाइक की चौथी जनरेशन है।

पावर व माइलेज

Yamaha R15 Bike
Yamaha R15 Bike

Yamaha R15 V4 में आपको 155 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल ओवरहेड केएमशाफ़्ट फ्यूल इंजेक्शन इंजन देखने को मिल जाता है, यह इंजन असल में एडवांस वेरिएबल वाल्व एक्टुएशन टेक्नोलॉजी के साथ देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस मोटरसाइकिल में 10,000 RPM पर 18.4 PS की पावर और 7,500 RPM पर 14.2 Nm का टार्क पैदा करता है।

यह इंजन असल में एक सिक्स स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको बढ़िया ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 51.4 किलोमीटर की दूरी तक जाती है जो की काफी बढ़िया माइलेज है ।

Yamaha R15 V4 में मिलेंगे एडवांस फीचर

Yamaha R15 V4 में आपको स्पोर्टी और अग्ग्रेसिवे डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, यह डिज़ाइन इस मोटरसाइकिल में असल में YZF R1 से प्रेरणा लेके दिया गया है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको नया फ्रंट देखने को मिल जाता है।

जहा पे इस मोटरसाइकिल में आपको बाई फंक्शनल LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है, जो की ट्विन LED DRLS के साथ आती है । इसके अलावा इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक और एयरोडायनामिक फायरिंग देखने को मिल जाती है ।

जानिए कीमत व EMI प्लान

कीमत ऑन-रोड ₹2,06,923
डाउन पेमेंट₹50,000
किस्त₹5,667
इंटरेस्ट9.7%
साल3 साल

यह भी देखिए: 195Km रेंज के साथ भारत का सबसे पावरफुल स्कूटर मिलेगा अब बिलकुल सस्ती कीमत पर

Leave a Comment