लिमिटेड एडिशन Audi RS6 Avant GT वैगन हुई लांच
Audi एक जर्मन लक्ज़री ऑटोमोटिव ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक लक्ज़री, स्पोर्ट्स व ऑफ-रोड गाड़ियां हैं। ये ब्रांड भारत में काफी दशकों से अपनी लक्ज़री गाड़ियां बेच रहा है जिनको काफी पसंद किया जाता है। अब कंपनी अपनी सबसे पावरफुल स्टेशन वैगन को लेकर आई है जिसकी केवल 660 यूनिट बनेंगी। ये एक लिमिटेड एडिशन गाडी होने वाली है जो केवल कुछ समय के लिए आई है। ये एक हाई-परफॉरमेंस स्टेशन वैगन होने वाली है जो जीरो से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार केवल 3.3 सेकंड में पकड़ लेगी।
इंजन व परफॉरमेंस
नई लिमिटेड एडिशन ऑडी RS6 GT रोड लीगल गाडी होने वाली है जो RS6 GTO से इंस्पायर्ड है। इस गाडी में आपको मिलेगा 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन जो रेगुलर RS6 में मिलता है। इस इंजन के साथ ये गाडी देगी 630 हार्सपावर और 848 NM का टार्क।
ये एक आल-व्हील ड्राइव गाडी है जो आपको एक कमाल का हाई-परफॉरमेंस अनुभव देने वाली है। नई ऑडी जीरो से 100 की स्पीड मात्र 3.3 सेकंड में पकड़ लेती है व जीरो से 200 की रफ़्तार पकड़ने में इसको लगते हैं केवल 11.5 सेकंड। ये एक हाई-परफॉरमेंस गाडी है जो 305 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाती है।
ये एक एग्रेसिव लुक की हाई-परफॉरमेंस स्टेशन वैगन है जिसमे आपको मिलती है मोटरस्पोर्ट-इंस्पायर्ड ड्यूल विंग, रियर डिफ्यूजर, 22-इंच के टायर व रेसिंग ग्राफ़िक। इस गाडी को ऑडी ने पूरी तरह बीस्पोके रखा है व इसे हाई-स्पीड के साथ लक्ज़री भी रखा है। इस गाडी में आपको अब तक की सबसे ज्यादा परफॉरमेंस देखने को मिलेगी जो सेगमेंट की किसी भी दूसरी गाडी में नहीं है।
यह भी देखिए: अब केवल ₹7,200 की EMI पर मिलेगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार