अब केवल ₹7,200 की EMI पर मिलेगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

MG Comet EV बनी देश की सबसे सस्ती प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार

आज भारत में टाटा मोटर और MG मोटर की इलेक्ट्रिक गाड़ियां सबसे ज्यादा बिक रही है जिसका कारण है इनकी किफायती कीमत और प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी। MG मोटर ने अपनी सबसे सस्ती गाडी Comet EV की अब कीमत को काफी कम कर दिया है जिसके बाद इसको खरीदना काफी आसान हो गया है। MG Comet EV अब आपको मात्र ₹6.99 लाख रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर मिल जाएगी। आइये जानते हैं इस नई माइक्रो इलेक्ट्रिक कार की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या है इस गाडी में खास बातें।

पैरामीटरडिटेल्स
बैटरी क्षमता17.3 kWh
इलेक्ट्रिक मोटर42 bhp, 110 Nm पीक टार्क
ड्राइविंग मोड्सइको, नार्मल, स्पोर्ट
0 से 60 kmph की रफ़्तार8.5 सेकंड
रेंज230 Km
कीमत₹6.99 लाख

मोटर, बैटरी, पावर व परफॉरमेंस

MG Comet EV
MG Comet EV

MG कॉमेट EV में आपको मिलता है 17.3 kwh की परिमस्टिक सेल बैटरी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर भी देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस कार में 42 bhp की पावर और 110 Nm का पीक टार्क पैदा करती है।

इस MG Comet EV में आपको तीन प्रकार के ड्राइविंग मोड देखने को मिल जाते है इको, नार्मल और स्पोर्ट। यह कार मत्र 8.5 सॉँड़ में 0 से 60 km/h की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस कार में आपको 230 Km की शानदार रेंज भी देखने को मिल जाती है।

मिलते हैं सभी एडवांस व हाई-एन्ड फीचर

कॉमेट EV में आपको फुटुरिसिटक और मिनिमलिस्ट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्मूथ और एयरोडायनामिक बॉडी, LED हेडलाइट, टेल लाइट और अनोखी ग्रिल देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको MG का लोगो भी देखने को मिल जाता है। MG Comet EV में आपको तीन वैरिएंट देखने को मिल जाते है। यह कार में आपको मॉडर्न और टेक्नोलॉजी से भरा इंटीरियर देखने को मिल जाता है।

कॉमेट EV GSEV पियोर इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पे बनाई गई है। कॉमेट EV एक कॉम्पैक्ट और किफायती इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में आपको अल्ट्रा कॉम्पैक्ट बॉडी, दो डोर, हैचबैक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 2974 mm की लम्बाई, 1505 mm की चौड़ाई और 16340 mm की ऊंचाई देखने को मिल जाती है। साथ ही इस कार में आपको 2010 mm का लम्बा व्हीलबेस भी देखने को मिल जाता है।

जानिए कीमत व EMI प्लान

Comet EV
Comet EV
कीमत (ऑन-रोड)₹6.99 लाख
डाउन पेमेंट₹3,00,000
किस्त₹7,200
इंटरेस्ट9.8%
साल7

यह भी देखिए: BMW G310 RR को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment