Contents
Ather एनर्जी के दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ather एनर्जी भारत की एक लीडिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह एक भारतीय स्टार्टअप है, जो की अपनी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए भारत में बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपने कुछ नए प्लान के बारे में बताया है, जहा उन्होंने उनकी आने वाली दो नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के बार में जानकारी दी है। यह दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर अलग साल 2024 में भारत के अंदर देखने को मिलेंगी।
मार्किट शेयर
Ather एनर्जी अभी भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट का 13 % मार्किट शेयर अपने पास रखता है। ऐसा करके यह ब्रांड भारत का तीसरा सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक ब्रांड है, पहले स्थन पे ओला इलेक्ट्रिक और दूसरे के हीरो इलेक्ट्रिक न नाम आता है। अभी भारत के अंदर अथेर एनर्जी अपनी दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 X और 450 S को भारत में बेचती है। और यह दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के टॉप सेल्लिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की सूचि में शामिल होते है।
Ather एनर्जी अभी मार्किट में जिस स्थन पे आती है, उस से ये कंपनी अभी बिकुल भी संतुष्ट नहीं है, अथेर कंपनी चाहती है की 2025 के अंत तक वो भारतीय मार्किट का 30% शेयर अपने पास रखे। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अथेर अब जल्द ही अपने कुछ नए, किफायती व बढ़िया परफॉरमेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करने वाली है। अथेर कंपनी 2027 तक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में भी उतरने का सोच रही है।
नए इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ather एनर्जी ने अभी अपनी दो नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगले साल के फेस्टिव सीजन तक लांच करने की घोषणा कर दी है। यह नई इलेक्ट्रिक स्कूटर नए प्लेटफार्म पे बनके आएंगी, जो की अथेर 450 X से अलग होगा। इन नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अब पहले से भी ज्यादा कन्वेंशनल डिज़ाइन और स्टाइलिंग देखने को मिल जाएगी। इन नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को लेके अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी तो नहीं आई है, परन्तु इनकी कीमत Ather 450X से कम होगी, जो की अभी ₹1.59 लाख रुपए की कीमत पे भारत में देखने को मिलती है।
Ather का एक्सपेंशन प्लान
Ather एनर्जी अभी बहुत ही ज्यादा तेज़ी से खुद को एक्सपैंड कर रही है, अथेर अब अपने रिटेल नेटवर्क को पुरे ही भारत में फ़ैलाने के ऊपर बहुत ज़ोरो शोरो से काम कर रही है। इस कंपनी के पास अभी पुरे भारत में कुल 200 आउटलेट है, जो की 120 शहरो में फैले हुए है। अथेर एनर्जी का प्लान है की 2024 मार्च तक उनके पास कुल 500 आउटलेट पुरे भारत में 250 शहरो में फैले हुए होंगे। इसके मुकाम को पूरा करने के लिए कंपनी ने टियर 2 और टियर 3 टाउन के लिए फ्रैंचाइज़ी मॉडल को आपनाना शुरू किया है।
यह भी देखिए: जानिए Land Rover Defender की कीमत, डाउन पेमेंट व EMI प्लान