जानिए Land Rover Defender की कीमत, डाउन पेमेंट व EMI प्लान

Land Rover Defender 130

लैंड रोवर, एक आइकोनिक ब्रिटिश लक्ज़री SUV मार्किट है। यह कंपनी अपनी रुग्गड़ ऑफ रोड SUVs के लिए दुनिया भर में बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। इस कंपनी की गाड़ियों में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, मॉडर्न टेक इंटीरियर, रुग्गड़ बिल्ड क्वालिटी और आकर्ष डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कंपनी ने भारत में अभी हल ही में अपनी नई लैंड रोवर Defender 130 SUV को लांच कर दिया है। अगर आप एडवेंचर व ऑफ रोअडिंग के शोकीन है, तो Land Rover Defender 130 आपके लिए एक बढ़िया विक्लप हो सकती है।

डिज़ाइन व मॉडर्न इंटीरियर

Land Rover Defender
Land Rover Defender

नई Defender 130 में आपको वही प्लेटफार्म व डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की डिफेंडर 110 में दिया गया था। परन्तु इसमें इस बार 340 mm का मेटल रियर एक्सेल पे दिया है। इस गाडी में आपको 2516 लीटर की बड़ी बूट स्पेस दी गई है। इसके अलावा इसमें आपको तीसरी रौ में पैसेंजर्स के लिए बहुत बढ़िया जगह देखने को मिल जाती है। इस गाडी के अंदर आपको 11.4-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की Pivi प्रो नाम के एक स्पेशल सॉफ्टवेयर के साथ आता है। इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम में आपको स्लीक व इंचीटिव यूजर इंटरफ़ेस दिया गया है।

इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले और एन्ड्रियड ऑटो दोनों के सपोर्ट के साथ आता है। इस गाडी में आपको कई सारे कनेक्टेड कार फीचर्स भी दिए गए है, इसके अलावा इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग, मेरीडियन ऑडियो सिस्टम, जैसे कई सारे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है। डिफेंडर 130 में आपको 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, मैट्रिक्स LED हेडलाइट, 20 इंच के बड़े पहिये और चार जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए है।

पावर व परफॉरमेंस

Land Rover Defender
Land Rover Defender

Defender 130 भारत के अंदर दो प्रकार के इंजन विक्लप में देखने को मिल जाती है। इस गाडी में आपको 3 लीटर का छे सिलिंडर, टुब्रो चार्ज पेट्रोल इंजन (P400) और 3 लीटर का छे सिलिंडर टर्बो चार्ज डीजल इंजन (D300) के विक्लप दिए गए है। इन दोनों ही इंजन में आपको 8 स्पीड का आटोमेटिक गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। इस गाडी के पेट्रोल वैरिएंट में आपको 394.5 bhp की पीक पावर और 550 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है, वही इसके डीजल वैरिएंट में आपको 295.9 bhp की पीक पावर और 650 Nm का पीक टॉर्क दिया गया है। इस गाडी के अंदर आपको फुल टाइम फोर व्हील ड्राइव सिस्टम और एयर सस्पेंशन सिस्टम स्टैण्डर्ड तौर पे दिया गया है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

लैंड रोवर की गाड़िया हमेशा से ही जो परफॉरमेंस और ऑफ रोअडिंग क्षमताओं के साथ आती है, उस हिसाब से उन गाड़ियों की कीमत बेहद ही किफायती देखने को मिल जाती है। लैंड रोवर की Defender 130 आपको भारत के अंदर बेहद ही किफायती दाम पे देखने को मिल जाती है। यह गाडी भारत में आपको मत्र 1.30 करोड़ रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे देखने को मिल जाती है। इसके अलावा आपको कुछ नए EMI प्लान भी इस गाडी पे देखने को मिल जाते है, जिस कारण से अब इसको खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

प्रकारइंजनमूल्य (एक्स-शोरूम)मासिक EMIडाउन पेमेंट
HSEपेट्रोल₹ 1.30 करोड़₹ 2,35,620₹ 14.71 लाख
Xपेट्रोल₹ 1.41 करोड़₹ 2,55,541₹ 15.99 लाख
HSEडीजल₹ 1.30 करोड़₹ 2,35,620₹ 14.71 लाख
Xडीजल₹ 1.41 करोड़₹ 2,55,541₹ 15.99 लाख

यह भी देखिए: जानिए Hyundai की इलेक्ट्रिक SUV की कीमत व EMI प्लान

Leave a Comment