Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में आता है इतना खर्चा

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर

पूरी दुनिया में अभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन बहुत तेज़्ज़ी से आगे बढ़ रहा है, भारत में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल का रेवोलुशन बहुत तेज़ी से प्रगति कर रहा है। भारत में इलेक्ट्रिक रेवोलुशन के पीछे सबसे बड़ा हाथ भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडस्ट्री का रहा है, क्युकी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल में इलेक्ट्रिक स्कूटर का सेगमेंट टॉप पे आता है। भारत में ज्यादा तर लोग शुरवाती तौर पे पहले सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद रहे है और पसंद कर रहे है।

भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में एक नाम बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है, भारत में Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर सभी ग्राहकों और इलेक्ट्रिक व्हीकल एंथोसिएस्ट दवारा बहुत ज्यादा पसंद करी जाती है। अथेर की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया फीचर्स के साथ साथ पावरफुल परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। इ-स्कूटर कोई भी हो हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में उसकी जान उनकी बैटरी में बस्ती है। अथेर की 450x स्कूटर में भी बैटरी सबसे एहम कॉम्पोनेन्ट में से एक है। और इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहे कितनी भी अच्छी क्यों न हो कुछ समाय बाद उसमे बैटरी बदलनी ही पड़ती है, ऐसा चालक को अपनी सुरक्षा और इलेक्ट्रिक स्कूटर की लम्बी ज़िन्दगी के लिए करना ही पड़ता है। आइये जानते है की अथेर 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी बदलवाने की क्या लागत आती है।

बैटरी बदलने की लागत

Ather 450X की बैटरी
Ather 450X की बैटरी

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3.7 kwh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है, यह बैटरी IP67 की वाटर और डस्ट प्रोटेक्शन के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अथेर ही खुद से बनता है । इस बैटरी के अंदर कुल 168 बैटरी सेल का उपयोग इससे बनाने में किया जाता है। इस बैटरी में आपको 21700 (21 mm डीएमटीर और 70 mm के हाइट) प्रकार वाले सिलिंड्रिकल NMC लिथियम आयन सेल देखने को मिलते है। इस बैटरी के पे अथेर एलेट्रिक 3 साल या 30,000 km में से जो पहले हो जाये उसकी की वारंटी देती है।

अथेर के अनुसार इस वारंटी पीरियड से पहले इनकी बैटरी में आपको 70% जितनी स्वस्थ परफॉर्मन्स देखने को मिलेगी ही। इसके अल्वा ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते वक्त एक प्रो पैकेज को सब्सक्राइब कर, अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की वारंटी को बड़ा सकता है, वारंटी बढ़ने के बाद आपको इसमें 5 साल या 60,000 km जो भी पहले हो जाये उसकी वारंटी मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलने की कीमत अभी मार्किट में ₹60,000 है।

दमदार परफॉरमेंस

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस व शानदार फीचर्स का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावरफुल रोबस्ट मोटर देखने को मिल जाती है, जो की 3.3 kW का पीक पावर आउटपुट और 26 Nm का पीक टार्क बड़े आराम से पैदा कर पाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर के लिक्विड कूल्ड मोटर है, जो की IP 66 की प्रोटेक्शन रेटिंग के साथ आती है। इसके अल्वा इसमें आपको 3.7 kwh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 117 km की बढ़िया रेंज भी देदेती है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

अथेर ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के अंदर बेहद ही किफायती दाम पे लांच किया है। भारत में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मत्र 1,58,462 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस किफायती कीमत के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कई सारे बढ़िया मॉडर्न फीचर्स व तगड़ी परफॉरमेंस साथ लती है। Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए अथेर कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए भारत में बहुत ज्यादा सस्ते EMI प्लान भी निकले है।

Leave a Comment