₹3,600 की EMI पर मिलेगा Ather का सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर असल में अथेर 450 का ही एक सक्सेसर है, जो की 2018 में लांच हुई थी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने सभी ग्राहकों और क्रिटिक का दिल अपनी शानदार परफॉरमेंस और आकर्षक डिज़ाइन से जीत लिया था। अथेर की 450X अब उनकी इसी 450 का ही अपग्रेड अवतार है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अथेर 450 से भी ज्यादा बढ़िया बैटरी कैपेसिटी, फ़ास्ट चार्जिंग, ज्यादा टॉप स्पीड और रेंज देखने को मिल जाती है। अगर आप भी आपके लिए एक बढ़िया स्कूटर की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए अथेर 450X एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

अथेर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको शार्प और एरोद्य्नमिक बॉडी देखने को मिल जाती है, जो की LED हेडलाइट और टेल लाइट के साथ आती है। इसके अलावा इसमें आपको स्पोर्टी रियर व्हील और स्पेसियस अंडर सीट स्टोरेज भी देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको अनोखा बेल्ट ड्राइव सिस्टम देखने को मिल जाता है। जो की इस मोटरसाइकिल को और भी ज्यादा शांत और कम मैनटाइन्स वाला बना देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 6 आकर्षक रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

अथेर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर
अथेर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather 450 X इलेक्ट्रिक स्कूटर, अथेर एनर्जी की सबसे ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 5.4 kw की ब्रुशलेस DC इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर में 7.2 Bhp की पावर और 26 Nm का टार्क पैदा करती है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3.3 सेकंड में 0 से 40 Kmph की रफ़्तार को भी पार कर जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको चार प्रकार के राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है : इको, राइड, स्पोर्ट और व्रैप। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3.7 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मत्र 4.5 घंटे में 0 से 80% तक पूरा चार्ज कर देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 150 km की शानदार रेंज भी देखने को मिल जाती है।

मॉडलAther 450X
पावर7.2 Bhp
टार्क26 Nm
मोटर क्षमता5.4 kW
0 से 40 Kmph (सेकंड)3.3
टॉप स्पीड90 kmph
बैटरी क्षमता3.7 kWh
चार्जिंग समय (0 से 80%)4.5 घंटे
रेंज (km)150
राइडिंग मोडइको, राइड, स्पोर्ट, व्रैप

किफायती कीमत और EMI प्लान

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को अथेर एनर्जी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹ 1.44 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.29 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी ज्यादा किफायती बनाने के लिए अथेर एनर्जी ने कुछ नए EMI प्लान लांच किये है, जिसके चलते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्ज-शोरूम)EMI (36 महीने के लिए)डाउन पेमेंट
2.9 किलोवॉट-घंटा₹ 1,25,550₹ 3,617₹ 24,636
3.7 किलोवॉट-घंटा – जेन 3₹ 1,28,350₹ 3,707₹ 25,093
e:HEV₹ 1,51,087₹ 4,352₹ 29,676

यह भी देखिए: 545km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा बढ़िया कीमत पर

Leave a Comment