Contents
Royal Enfield Hunter 350 बाइक
Royal Enfield भारत की सबसे प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी की बाइक मिल जाती है। Royal Enfield की सबसे स्पोर्टी व किफायती कीमत की बाइक है Hunter 350 जो अब आपको मिलेगी काफी किफायती कीमत पर। इस बाइक में आपको परफॉरमेंस के साथ फीचर भी बढ़िया मिलते हैं जो इसको काफी शानदार ऑप्शन बनाते हैं। आइये जानते हैं इस Royal Enfield Hunter 350 की पूरी डिटेल व देखते हैं नए प्लान।
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
इंजन | 350 cc J-सीरीज इंजन |
इंजन | फ्यूल इंजेक्टेड लॉन्ग स्ट्रोक |
गियरबॉक्स | 5-स्पीड |
पावर | 20.2bhp |
टार्क | 27Nm |
फ्रेम टाइप | स्टेडी डाउन टियूब स्पाइन |
फ्यूल टैंक क्षमता | 13-लीटर |
माइलेज | 35km/l |
इंजन, पावर व परफॉरमेंस
Royal Enfield Hunter 350 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 350 cc का J-सीरीज इंजन देखने को मिल जाता है। यह एक फ्यूल इंजेक्टेड लॉन्ग स्ट्रोक इंजन है। इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी दिया गया है।
इस Royal Enfield Hunter 350 में आपको 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको स्टेडी डाउन टियूब स्पाइन फ्रेम देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 13-लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में आपको 35 Kmpl की शानदार माइलेज देखने को मिल जाती है।
एडवांस फीचर के साथ प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी
Royal Enfield Hunter 350 बाइक में आपको मिनिमलिस्ट और स्लीक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको सिंगल पीस सीट, टेयरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक, गोल हेडलैंप, टेल लैंप, टर्न सिगनल और मिर्रोर्स जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।
यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर दो वैरिएंट में देखने को मिल जाती है रेट्रो और मेट्रो । रेट्रो वैरिएंट में आपको ज्यादा विंटेज लुक, स्पोक व्हील, क्रोम एक्सेंट और ड्यूल टोन पेंट स्कीम देखने को मिल जाती है। वही इस मोटरसाइकिल के मेट्रो वैरिएंट में आपको मॉडर्न और स्पोर्टी लुक एलाय व्हील के साथ देखने को मिल जाते है।
इस रॉयल एनफील्ड बाइक में के मेट्रो वैरिएंट में आपको काल रंग के पार्ट और वाइब्रेंट रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है। हंटर 250 मोटरसाइकिल में आपको कई सारे ऐसे फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस मोटरसाइकिल को कनविनिएंट और आरामदायक बनाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल LCD स्क्रीन देखने को मिल जाती है ,जो की स्पीड, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, क्लॉक जैसी अन्य जानकारी को दिखती है।
जानिए Hunter 350 का पूरा EMI प्लान
कीमत (ऑन-रोड) | ₹1,69,798 |
डाउन पेमेंट | ₹40,000 |
किस्त | ₹3,785 |
इंटरेस्ट | 9.5% |
साल | 4 साल |
यह भी देखिए: अब केवल ₹5,600 की EMI पर मिलेगी Yamaha की सुपर फास्ट बाइक, जानिए डिटेल