80Km/l की माइलेज के साथ Bajaj की सबसे सस्ती बाइक मिलेगी अब और भी कम कीमत पर

Bajaj Platina 100

भारत के अंदर टू व्हीलर मार्किट में कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस सेगमेंट के अंदर बजाज ऑटो की एक मोटरसाइकिल बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस मोटरसाइकिल का नाम बजाज प्लेटिना 100 है। यह भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। इस बाइक को 2006 में पहेली बार बजाज ने भारत में लांच किया था। तबसे लेके आज तक इस बाइक में आपको कई सारे अपडेट देखने को मिले है। बजाज की लेटेस्ट प्लेटिना 100 में आपको कई सारे नई फीचर्स और बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

बजाज प्लेटिना 100
बजाज प्लेटिना 100

बजाज प्लेटिना 100 में आपको सिंपल और कन्वेंशनल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की अधिकतर लोगो को पसंद आता है। इस मोटरसाइकिल में आपको गोल हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की LED DRLs के साथ आते है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको लम्बी और आरामदायक सीट देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको क्रोम प्लेटेड एग्जॉस्ट, रियर लगेज कर्रिएर, जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।

इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर चार आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया गया है : रेड, ब्लैक, ब्लू और ग्रे। बजाज प्लेटिना 100 में आपको 117 Kg का कर्ब वजन और 11 लीटर क फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 1255 mm का व्हीलबेस और 200 mm की बढ़िया ग्राउंड क्लेरेन्स देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज और सर्विस रिमाइंडर जैसी जरुरी जानकारी को दिखता है।

दमदार परफॉरमेंस

बजाज प्लेटिना 100 में आपको 102 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 7.8 bhp की पावर और 8.34 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको चार स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की आल डाउन शिफ्ट पैटर्न के साथ आता है। इस बाइक में आपको 73.5 kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
इंजन साइज102 cc
पावर7.8 bhp
टार्क8.34 Nm
माइलेज73.5 kmpl
गियरबॉक्समैन्युअल, आल डाउन शिफ्ट पैटर्न

किफायती कीमत

बजाज प्लेटिना 100 एक रिलाएबल और किफायती कम्यूटर मोटरसाइकिल हो, जो की आरामदायक और इकोनॉमिकल राइडिंग का अनुभव देती है। इस मोटरसाइकिल को बजाज ऑटो ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹61,649 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹65,953 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटकीमत EMI (36 महीने)डाउन पेमेंट
ES Drum BS6₹ 67,808₹ 2,415₹ 8,316
KS Alloy BS6₹ 63,578₹ 2,259₹ 7,358
KS Alloy CBS BS6₹ 64,598₹ 2,298₹ 7,472

यह भी देखिए: Royal Enfield की सबसे फास्ट बाइक मिलेगी अब इतनी किफायती कीमत पर, कीमत ने किया सबको खुश

Leave a Comment