TVS iQube बना देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर, जानिए कीमत व EMI प्लान

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर

अगर आप भी आपके लिए एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है, जो की स्मार्ट, स्टाइलिश और इको फ्रेंडली हो, तो आपके लिए TVS की iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के बहुत ही अच्छा विक्लप हो सकती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS मोटर की सबसे ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर है। भारत के अंदर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसके आकर्षक डिज़ाइन, मोडेर फीचर्स और दमदार परफॉरमेंस के लिए बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS iQube
TVS iQube

TVS iQube, TVS मोटर के तरफ से आने वाली एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर के अंदर आपको 4.4 Kw की पावरफुल इलेक्ट्रिक हब माउंटेड मोटर देखने को मिल जाती है। यह मोटर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 140 Nm का टार्क पैदा करती है। इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 4.2 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को बाड़े ही आराम से पार कर जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 78 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर के रेंज की बात करे, तो कंपनी के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 Km की रेंज बड़े ही आराम से दे देती है। TVS iQube 5 A के सॉकेट का इस्तेमाल करके मत्र 4.5 घंटे में 0 से 80 % तक चार्ज हो जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS iQube
TVS iQube

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको स्लीक और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह डिज़ाइन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोड पे चलते वक्त बहुत ही ज्यादा आकर्षक बनता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर तीन प्रकर के रंगो के विक्लप में देखने को मिल जाती है : पर्ल वाइट, शिंनिंग रेड और टाइटेनियम ग्रे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको LED हेडलैंप, टेल लैंप और DRLS भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस एलेक्ट्री स्कूटर में आपको स्पेसियस और आरामदायक सीट देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 32 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इसमें आपको USB चार्ज पोर्ट भी देखने को मिल जाता है।

TVS iQube कीमत और EMI प्लान

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को TVS मोटर्स ने भारतीय मार्किट के अंदर बेहद ही किफ़ायत कीमत पे लांच किया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप भारत के अंदर मत्र ₹1.41 लाख रुपए की कीमत पे खरीद सकते है। इसके अलावा TVS मोटर्स ने अभी हाल ही में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान निकले है, जिसके कारण अब इस स्कूटर को खरीद पाना पहले से भी ज्यादा आसान हो गया है।

डाउन पेमेंट (₹)ऋण राशि (₹)EMI(₹)
15,5001,39,5004,474
23,2501,31,7504,224
31,0001,24,0003,974
38,7501,16,2503,724
46,5001,08,5003,474

यह भी देखिए: Royal Enfield Bullet 350 बाइक की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

Leave a Comment