जानिए कितने में बदलती है TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर

TVS iQube, TVS मोटर कंपनी के तरफ से आने वाली स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है । iQube स्कूटर के अंदर आपको स्लीक डिज़ाइन, डिजिटल दसिपले और कई सरे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है । अभी भारत के अंदर बेचीं जाने वाली इलेक्ट्रिक सूचि देखे, तो उसमे तीसरा नाम TVS iQube का है। आइये जानते है की क्यों है TVS iQube स्कूटर इतनी खास।

वैरिएंट और कीमत

TVS iQube
TVS iQube

TVS की iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर दो वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : स्टैण्डर्ड iQube और iQube S। जहा पे की स्टैंडर iQube की कीमत मत्र ₹1,34,859 रुपए से शुरू हो जाती है । वही अगर iQube S की बात करे, तो इस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹ 1,49,902 रुपए से शुरू हो जाती है। TVS iQube स्कूटर के दोनों वैरिएंट में आपको परफॉरमेंस व् फीचर्स में अंतर देखने को मिल जाता है। जहा पे की iQube S में आपको स्टैण्डर्ड से ज्यादा पावरफुल मोटर, तेज़ रफ़्तार और लांब रेंज देखने को मिल जाती है।

बैटरी व् परफॉरमेंस

TVS iQube स्कूटर के अंदर आपको तीन लिथियम आयन बटेरिया देखने को मिल जाती है, जो की मिल के एक 2.25 kwh की बैटरी बना जाति है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको बैटरी पे 5 साल या 50,000 km जो पहले आजाये, उसकी वारंटी मिल जाती है। TVS iqube स्कूटर को चार्ज करने के लिए ग्राहक अपने घर पे 5A का सॉकेट प्रयोग में ला सकते है। इस स्कूटर को 0 से 100% तक पूरा चार्ज होने में 5 घंटे लग जाते है। इसके अलावा TVS iQube 100 Km की बढ़िया रेंज भी बड़े ही आराम से देदेती है।

पैरामीटरविवरण
मोटर4.4kW BLDC हब मोटर
बैटरी2.25kWh लिथियम-आयन बैटरी
टॉप स्पीड78 किलोमीटर प्रतिघंटे
रेंज100 किलोमीटर
चार्जिंग टाइम5 घंटे

बैटरी बदलवाने की लागत

TVS iQube की बैटरी
TVS iQube की बैटरी

अगर कभी भी आपकी TVS iQube स्कूटर की बैटरी किसी भी कारण से वारंटी पीरियड खतम होने के बाद ख़राब होती है, तो आपको उसको बदलवाने के लिए खुद से खर्चा करना पड़ेगा। किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल लागत में, उसकी बैटरी का सस्बे ज्यादा हिस्सा होता है। TVS Iqube स्कूटर में भी ऐसा ही है, इस स्कूटर की अगर आप नई बैटरी खरीदने जायेंगे तो आपको वो ₹56,600 रुपए से लेके ₹70,700 रुपए तक की पड़ेगी।

यह भी देखिए: मत्र ₹1,261 रुपए की EMI पे घर लाएं Honda Activa DLX स्कूटर

Leave a Comment