Skoda Slavia की डिटेल, कीमत व पूरा EMI प्लान

Skoda Slavia

स्कोडा एक Czech ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी है, जो की दुनिया भर में अपनी लुक्सुरियस फीचर्स और दमदार परफॉरमेंस वाली किफायती गाड़ियों के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने भारतीय मार्किट में अभी हाल ही में अपनी नई स्कोडा Slavia कार को लांच कर दिया है। स्कोडा Slavia असल में एक सब कॉम्पैक्ट सेडान है, जो की MQB A0 IN प्लेटफार्म पे बनाई गई है। यह वही प्लेटफार्म पे जिसपे की स्कोडा kushaq और वॉक्सवैगन Virtus को बनाया गया था।

आकर्षक डिज़ाइन

Skoda Slavia
Skoda Slavia

Slavia में भी आपको स्कोडा का टिपिकल डिज़ाइन लैंग्वेज देखने को मिल जाता है। इस गाडी के अंदर आपको शार्प लाइन और क्रिस्टलाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस गाडी के फ्रंट में आपको सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की क्रोम स्लैट्स के साथ आती है। इसके अलावा इस गाडी में आपको LED प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की स्लीक L शेप DRLs के साथ आते है। इस सब कॉम्पैक्ट सेडान में आपको स्पोर्टी लुक वाला बम्पर काले रंग के स्कर्ट्स और फोग लैंप के साथ देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

स्कोडा की Slavia एक पावरफुल सब कॉम्पैक्ट सेडान गाडी है। इस गाडी के अंदर आपको दो प्रकार के टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाते है : 1 लीटर का इंजन और 1.5 लीटर का इंजन। जिसमे में 1 लीटर वाला इंजन इस गाडी में 115 PS की पावर और 178 Nm का टार्क पैदा करता है। वही इस गाडी के 1.5 लीटर के इंजन में आपको 150 PS की पावर और 250 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड टार्क कन्वर्ट या 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन का विक्लप देखने को मिल जाता है।

कीमत और EMI प्लान

Skoda Slavia
Skoda Slavia

स्कोडा कंपनी भारत के अंदर अपनी गाड़ियों को किफायती व सस्ते दाम पे उतरती आई है, इस बार भी इस कंपनी ने अपनी नई Slavia के साथ भी ऐसा ही किया है। स्कोडा Slavia भारत के अंदर आपको चार मुख्य प्रकार के वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : एक्टिव, एम्बिशन, एम्बिशन प्लस और स्टाइल। इसके अलावा इस गाडी में आपको एनिवर्सरी एडिशन भी देखने को मिल जाता है। भारत के अंदर इस गाडी की कीमत मत्र ₹10.89 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। इसके अलावा स्कोडा ने अपनी इस गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते अब इस गाडी को खरीदना पहले से भी ज्यादा आसान और किफायती हो गया है।

वेरिएंटइंजनट्रांसमिशनमूल्यEMIडाउनपेमेंट
एक्टिव 1.0 TSI1.0 TSIमैनुअल₹ 10.89 लाख₹ 21,066₹ 3,04,007
एक्टिव 1.5 TSI1.5 TSIमैनुअल₹ 12.99 लाख₹ 25,066₹ 3,63,007
एम्बिशन 1.0 TSI1.0 TSIमैनुअल₹ 12.29 लाख₹ 23,732₹ 3,42,007
एम्बिशन 1.0 TSI1.0 TSIऑटोमेटिक₹ 13.49 लाख₹ 26,057₹ 3,75,007
एम्बिशन 1.5 TSI1.5 TSIमैनुअल₹ 14.39 लाख₹ 27,782₹ 4,01,007
एम्बिशन 1.5 TSI1.5 TSIऑटोमेटिक₹ 15.59 लाख₹ 30,107₹ 4,34,007
एम्बिशन प्लस 1.0 TSI1.0 TSIमैनुअल₹ 12.99 लाख₹ 25,066₹ 3,63,007
एम्बिशन प्लस 1.0 TSI1.0 TSIऑटोमेटिक₹ 14.19 लाख₹ 27,391₹ 3,96,007
एम्बिशन प्लस 1.5 TSI1.5 TSIमैनुअल₹ 15.09 लाख₹ 29,116₹ 4,22,007
एम्बिशन प्लस 1.5 TSI1.5 TSIऑटोमेटिक₹ 16.29 लाख₹ 31,441₹ 4,55,007
स्टाइल 1.0 TSI1.0 TSIमैनुअल₹ 14.49 लाख₹ 27,982₹ 4,04,007
स्टाइल 1.0 TSI1.0 TSIऑटोमेटिक₹ 15.69 लाख₹ 30,307₹ 4,37,007
स्टाइल 1.5 TSI मैनुअल1.5 TSIमैनुअल₹ 16.59 लाख₹ 32,032₹ 4,63,007
स्टाइल 1.5 TSI ऑटोमेटिक1.5 TSIऑटोमेटिक₹ 17.79 लाख₹ 34,357₹ 4,96,007
एनिवर्सरी एडिशन 1.5 TSI मैनुअल1.5 TSIमैनुअल₹ 17.29 लाख₹ 33,407₹ 4,82,007
एनिवर्सरी एडिशन 1.5 TSI ऑटोमेटिक1.5 TSIऑटोमेटिक₹ 18.49 लाख₹ 35,732₹ 5,15,007
मैट एडिशन 1.5 TSI मैनुअल1.5 TSIमैनुअल₹ 17.99 लाख₹ 34,732₹ 5,01,007
मैट एडिशन 1.5 TSI ऑटोमेटिक1.5 TSIऑटोमेटिक₹ 19.12 लाख₹ 36,896₹ 5,32,807

यह भी देखिए: Volkswagen Virtus को खरीदना हुआ आसान, जानिये नए EMI प्लान

Leave a Comment