Vinfast Evo 200 इलेक्ट्रिक स्कूटर
अगर आप भी आपके लिए एक स्टाइलिश और इको फ्रेंडली स्कपोटेर धुंध रहे है, जो की आपके रोज़ के कम्यूटिंग की जरुरत को पूरा कर सके तो आपके लिए विंफस्ट इवो 200 एक बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर असल में Vinfast कंपनी के तरफ से आता है, जो की एक वियतनामी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मार्किट के अंदर अपने आकर्षक विंटेज डिज़ाइन और दमदार पर्फोर्मस के चलते अपने लिए एक खास जगह बना ली है।
आकर्षक डिज़ाइन
Vinfast Evo 200 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सरल और एलिगेंट बॉडी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, यह डिज़ाइन किसी रेट्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के तरह दिखाई देता है। इस स्कूटर में आपको गोल आकर के LED लैंप भी फ्रंट में देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को क्लासिक लुक देने में मदद करते है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको ज्यादातर पुर्जे एक ही रंग के दिखाई देते है। इस स्कूटर के फ्रंट में आपको Vinfast का विंटेज स्टाइल लोगो देखने को मिल जाता है ।
Vinfast Evo 200 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 1804 mm की लम्बाई, 683 mm की चौड़ाई और 1127 mm की उचाई देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर के अंदर आपको एयरोडायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर से सफर करने को और भी ज्यादा आरामदायक बना देता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट के अंदर आपको पांच अलग अलग रंगो के विकल्पों में देखने को मिल जाता है, इन रंगो के नाम : स्कारलेट रेड, पर्ल वाइट, चारकोल पर्पल , येलो और मैट ब्लैक है।
दमदार परफॉरमेंस
Vinfast Evo 200 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको विंटेज डिज़ाइन के साथ साथ पावरफुल परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर के अंदर आपको 2500 W की दमदार इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक आपको बड़े ही आराम से 70 kmph की टॉप स्पीड देदेती है। इस स्कूटर के अंदर आपको मॉडर्न LFP बैटरी का प्रयोग किया गया है, यह बैटरी 3.5 kwh की क्षमता के साथ आती है जो की इस स्कूटर को 203 km की रेंज एक ही चार्ज में देदेती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 10 घंटे में 0 से 100 % तक पूरी चार्ज हो जाती है।
किफायती कीमत
Vinfast Evo 200 इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी तक भारतीय मार्किट के अंदर लांच नहीं हुई है, परन्तु भर वियतनाम में इस स्कूटर को बेहद ही किफायती व् सस्ते दाम पे लांच किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत वियतनाम में मत्र 22,000 VND राखी गई है। vinfast कंपनी भारत के अंदर भी अपना डेब्यू जल्द ही 2024 तक करे वाली है। अगर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर भी वियतनाम वाले दाम पे ही लांच करी जाती है, तो यह भारत के अंदर अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक होगी।
यह भी देखिए: Ola की सबसे ज्यादा प्रीमियम और फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर