Ola की सबसे ज्यादा प्रीमियम और फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola S1 Pro जेन 2

ओला इलेक्ट्रिक भारत की एक जानी मानी और सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी है। ओला इलेक्ट्रिक भारत में शुरू से ही अपनी किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटरो के लिए जानी जाती है, जहा पे इनकी स्कूटर के अंदर आपको बेस्ट इन सेगमेंट परफॉरमेंस और फीचर्स देखने को मिल जाते है। ओला इलेक्ट्रिक ने अभी हाल ही में कुछ समय पहले अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 प्रो जेन 2 को भारतीय मार्किट के अंदर लांच किया था। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक के तरफ से आने वाली उनकि अभी तक की सबसे ज्यादा प्रीमियम और फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर है ।

दमदार परफॉरमेंस

Ola S1 प्रो जेन 2
Ola S1 प्रो जेन 2

Ola S1 प्रो जेन 2 में आपको पावरफुल BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है, यह मोटर इस स्कूटर के अंदर 11 Kw की पीक पावर पैदा करती है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 120 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। Ola S1 Pro जेन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3 सेकंड में 0 से 40 Kmph की रफ़्तार को भी पार कर देती है। इस स्कूटर के अंदर आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है : इको, नार्मल और हाइपर।

Ola S1 प्रो जेन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको, अभी तक के सारे ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से सबसे ज्यादा रेंज देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर के अंदर आपको 180 km की शानदार रेंज इसके इको मोड में देखने को मिल जाती है। इसके अलावा नार्मल मोड में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 135 km की बढ़िया रेंज देदेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको फ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है, जिसके मदद से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 18 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज हो जाती है।

विशेषताविवरण
मोटर11 kW BLDC हब मोटर
टॉप स्पीड120 kmph
तेज़ता (0 से 40 Kmph)3 सेकंड में
राइडिंग मोड्सइको, नार्मल, हाइपर
रेंज (इको मोड)180 km
रेंज (नार्मल मोड)135 km
फास्ट चार्जिंग समर्थनहाँ (18 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज)

मॉडर्न फीचर्स

Ola S1 प्रो जेन 2
Ola S1 प्रो जेन 2

Ola S1 pro जेन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको कई सारे शानदार मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस सेगमेंट में आपको कही और देखने को नहीं मिलते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 7 इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल, नेविगेशन, म्यूजिक, कॉल और मेसेजेस दिखता है। इसके अलावा इस डिस्प्ले में आपको एंटी ग्लेर कोटिंग और एम्बिएंट लाइट सेंसर भी देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर के अंदर आपको करिसे कण्ट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स असिस्ट, कीलेस स्टार्ट, एंटी थेफ़्ट अलार्म, जिओ फेंसिंग जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

ओला इलेक्ट्रिक की सारी ही इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्किट के अंदर बेहद ही किफायती कीमत पे लांच करी गई है। ओला ने अपनी S1 प्रो जेन 2 के साथ भी ऐसा ही किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.47 लाख रुपए राखी है। ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी ज्यादा किफायती बनाने के लिए, इस स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान निकले है। जिसके कारण अब इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

डाउन पेमेंटEMIकुल ऋण राशि सहित
रु. 10,000रु. 2,722रु. 1,63,320
रु. 20,000रु. 2,566रु. 1,53,960
रु. 30,000रु. 2,410रु. 1,44,600
रु. 40,000रु. 2,254रु. 1,35,240
रु. 50,000रु. 2,098रु. 1,25,880

येह भी देखिए: जानिए Yamaha R15 V4 की कीमत व पूरा EMI प्लान

Leave a Comment