Contents
Komaki Ranger मोटरसाइकिल
इलेक्ट्रिक व्हीकल अब भारत में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी है, इन गाड़ियों से मिलने वाले फैयदे जैसे, जीरो एमिशन, सरकारी इन्सेन्टिव्स और चलने के लिए कम लगत, ग्राहकों को इनकी ओर आकर्षित करते है। भारत के अंदर अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल में भी सबसे ज्यादा तेज़ी से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का मार्किट बड़ा है। हलाकि आज भी जब मार्किट में किसी अछि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की तलाश की जाये, तो या तो उसमे डिज़ाइन व स्टाइल की कमी देखने को मिलती है, या तो परफॉरमेंस की। ऐसे में अगर आप भी आपके लिए एक शानदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ढूंढ रहे है, जो की स्टाइल, फीचर्स और परफॉरमेंस का अच्छा ब्लेंड हो, तो आपके लिए Komaki ranger इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एक बढ़िया विल्कप होगी ।
आकर्षक डिज़ाइन
कॉमकी ranger एक इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल है, जिसे की कॉमकी इलेक्ट्रिक व्हीकल ने बनाया है, कॉमकी इलेक्ट्रिक व्हीकल असल में एक दिल्ली में शुरू किया गया स्टार्टअप है। इस मोटरसाइकिल को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है, की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होने के बावजूद यह बाइक एक क्लासिक क्रूजर मोटरसाइकिल लगती है। इस मोटरसाइकिल में आपको गोल हेडलैंप, क्रोम काव्ल, लम्बे हैंडलबार, टेअर ड्राप आकर का फ्यूल टैंक, स्प्लिट स्टेप उप सीट और पन्नीरस जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है।
पावरफुल परफॉरमेंस
कॉमकी ranger एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, इसमें आपको 4 Kw की पावरफुल मोटर देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 4 kwh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। बड़ी बैटरी और पावरफुल मोटर के इस कॉम्बिनेशन के कारण यह मोटरसाइकिल बड़े ही आराम से 250 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में देदेती है। यह इलेक्ट्रीक मोटरसाइकिल मत्र 4 घंटे में 0 से 90 % तक पूरी चार्ज भी हो जाती है। अगर इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड की बात करी जाये, तो इसमें आपको 80 Kmph की टॉप स्पीड दी गई है, जो की हाईवे जैसी जगह पे क्रूज करने के लिए पर्याप्त है।
मॉडर्न फीचर्स
कॉमकी ranger इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको बढ़िया परफॉरमेंस व स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ साथ, कई सारे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको क्रूज कण्ट्रोल, ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम, LED लाइट, स्टोरेज बॉक्स, डिस्क ब्रेक, अडजस्टेबले रियर सस्पेंशन, ऑटो रिपेयर, पार्क असिस्ट, जैसे कई सारे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इसमें आपको सुपीरियर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन सिस्टम भी दिया गया है। कॉमकी ranger में आपको ड्यूल पैसंजर फुट रेस्ट, रियर टेल लैंप गॉर्ड और रियर बैक रेस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए है।
किफायती कीमत व EMI प्लान
Komaki कंपनी भारत में शुरू से ही अपनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स को बेहद ही सस्ते व किफायती दाम पे बेचती चली आरही है। कॉमकी की रेंजर मोटरसाइकिल भी भारत के अंदर बेहद ही किफायती दाम पे लांच की गई है। इस क्रूजर मोटरसाइकिल की भारत में कीमत मत्र 1.8 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इसके अलावा कॉमकी अपनी रेंजर मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकली है, जिसके चलते अब इस मोटरसाइकिल को ख़रीदपना और भी ज्यादा आसान हो गया है।
डाउनपेमेंट | ऋण राशि | EMI |
---|---|---|
₹ 10,000 | ₹ 1.75 लाख | ₹ 3,737 |
₹ 20,000 | ₹ 1.65 लाख | ₹ 3,535 |
₹ 30,000 | ₹ 1.55 लाख | ₹ 3,333 |
₹ 40,000 | ₹ 1.45 लाख | ₹ 3,131 |
₹ 50,000 | ₹ 1.35 लाख | ₹ 2,929 |
यह भी देखिए: Yamaha MT15 V2 बाइक मिलेगी अब कम डाउन पेमेंट व EMI पर